SBI ATM PIN Generation: इन 4 तरीकों से बना सकते है एटीएम पिन

SBI ATM PIN Generation: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के नए एटीएम का पिन जेनेरेट करना चाहते है, तो इस पोस्ट में हमने 4 आसान तरीके बताये है। आप इन चार तरीकों में से किसी भी एक प्रक्रिया को यूज़ करके SBI ATM PIN Generate कर सकते हो। दोस्तों ये बैंक से जुड़ा काम है और यदि आपसे छोटीसी भी गलती होती है तो आपको आर्थिक नुकसान उठाना पढ़ सकता है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े –

How to do PIN Generation in SBI ATM

भारतीय स्टेट बैंक के नए एटीएम का पिन बनाने के लिए बैंक द्वारा 4 आसान तरीकें बताये है। इन बताये गए तरीकों को फॉलो करके आप आसानी से डेबिट कार्ड के पिन generate कर सकते है। एसबीआई डेबिट कार्ड का पिन बनाने के लिए निम्न तरीके देखे –

  1. SBI ATM PIN Generation through SMS (एसएमएस के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन बनाये)
  2. SBI ATM PIN Generation online (इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन बनाये)
  3. SBI ATM PIN Generation through ATM (एटीएम के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन बनाये)
  4. SBI ATM PIN Generation by call (कॉल करके एसबीआई एटीएम पिन बनाये)

SBI ATM PIN Generation through sms (एसएमएस के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन बनाये)

अपने बैंक अकाउंट में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PIN <space> CCCC <space> AAAA  567676 नंबर पर SMS करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us
  • CCCC के स्थान पर आपके एटीएम के आखरी 4 अंक लिखे
  • AAAA के स्थान पर आपके बैंक खाते के आखरी 4 अंक लिखे

उदाहरण के लिए :

आपका बैंक अकाउंट नंबर है – 123456789

डेबिट कार्ड का 16 अंकों का नंबर है- 1234 5678 9123 4567 तो आपको निचे दिए गए तरीके से sms लिखना होगा –

PIN 4567 6789 

अब इस मैसेज को अपने बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से 567676  नंबर पर सेंड  कर दें। इस मैसेज के सेंड होने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा जो की 2 दिनों तक वैलिड रहेंगे।

अब आप इस OTP PIN का उपयोग करके किसी भी भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पर जाये और अपन नया एटीएम पिन अपने हिसाब से सेट करलें।

SBI ATM PIN Generation online (इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन बनाये)

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन SBI ATM PIN Generate करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास उस बैंक अकाउंट की इंटनेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड होना अनिवार्य है। यदि आपके SBI account की internet banking यूजर आईडी और पासवर्ड है, तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एसबीआई एटीएम पिन बनाये-

सबसे पहले ब्राउज़र में Online SBI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें और अपने User ID & Password की मदद से लॉगिन करें।

स्टेप 01. अब eservices को सेलेक्ट करें और इसमें ATM Card Services में जाकर ATM PIN Generation पर क्लिक करें।

स्टेप 02. अब प्रोफाइल पासवर्ड अथवा OTP के माध्यम से ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।

स्टेप 03. अब उस बैंक अकाउंट नंबर को चुने जिसका डेबिट कार्ड पिन बनाना है।

स्टेप 04. यदि एक से ज्यादा कार्ड है तो उस डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करें जिसका एटीएम पिन बनाना है।

स्टेप 05. अब आपके चॉइस के 2 डिजिट नंबर दर्ज करें और 2 डिजिट आपके मोबाइल पर प्राप्त PIN के आखरी नंबर दर्ज करें।

स्टेप 06. अब इन चारों नंबरों को एक साथ डालकर कन्फर्म करें।

स्टेप 07. यदि 4 डिजिट आपके डेबिट कार्ड के पिन नंबर होंगे।

SBI ATM PIN Generation through ATM (एटीएम के द्वारा एसबीआई एटीएम पिन बनाये)

यदि आप एटीएम मशीन के द्वारा डेबिट कार्ड पिन बनाना चाहते हो तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –

स्टेप 01. सबसे पहले डेबिट कार्ड को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एटीएम मशीन में डालें

स्टेप 02. अब PIN Generation वाले विकल्प का चयन करें

स्टेप 03. अब उस बैंक अकाउंट नंबर को चुने जिसका डेबिट कार्ड पिन बनाना है।

स्टेप 04. अब उस बैंक अकाउंट नंबर को चुने जिसका डेबिट कार्ड पिन बनाना है।

स्टेप 05. अब अपने बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करें और आगे बढे

स्टेप 06. अब आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक करें

स्टेप 07. अब आपके पास एक OTP PIN आएगा (यह दो दिन तक वैलिड है)

इस OTP PIN का उपयोग करके निचे दिए गये स्टेप्स को दोहराना होगा –

  1. सबसे पहले डेबिट कार्ड को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एटीएम मशीन में डालें
  2. अब ‘PIN Change’  पर क्लीक करें और आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP PIN को दर्ज करें

अब आपके सामने नए पिन बनाने का ऑप्शन आ जायेगा (यहां से आप अपनी मर्जी का कोई भी 4 अंकों वाला पिन सेट करलें) 

SBI ATM PIN Generation by call (कॉल करके एसबीआई एटीएम पिन बनाये)

आप भारतीय स्टेट बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी डेबिट कार्ड के पिन जनरेट कर सकते हो –

स्टेप 01. सबसे पहले बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 425 3800 / 1800 1122 117 / 080-26599990 पर कॉल करें

स्टेप 02. अब डेबिट कार्ड के आखरी पांच अंकों को दर्ज करें और इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी पांच अंक भी दर्ज करें

स्टेप 03. इसके बाद आपके पास एक OTP PIN आएगा (यह दो दिन तक वैलिड है)

इस OTP PIN का उपयोग करके निचे दिए गये स्टेप्स को दोहराना होगा –

  1. सबसे पहले डेबिट कार्ड को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एटीएम मशीन में डालें
  2. अब ‘PIN Change’  पर क्लीक करें और आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP PIN को दर्ज करें

अब आपके सामने नए पिन बनाने का ऑप्शन आ जायेगा (यहां से आप अपनी मर्जी का कोई भी 4 अंकों वाला पिन सेट करलें) 

SBI ATM PIN Generation एक आसान सी प्रक्रिया है जिसकी मदद से कोई भी डेबिट कार्ड का पिन आसानी से सेट कर सकता है।