Ration Card MP 2024: Best Way to Download ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची

Ration Card MP Parchi Download करने के लिए आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. इसके बाद आप आसानी से ग्राम पंचायत वार राशन कार्ड सूची mp की डाउनलोड कर सकते हो. मध्यप्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग (Department of Food, Civil Supplies & Consumer Protection, Government of Madhya Pradesh) द्वारा अब राशन की दुकान से मुफ़्त अनाज लेने के लिए पात्रता सूची को अनिवार्य कर दिया हैं. इसलिए आपको खाद्यान्न लेने के लिए पात्रता सूची में से राशन कार्ड पर्ची डाउनलोड करना अनिवार्य हो गया हैं.

आज इस आर्टिकल में हम आपको ई राशन कार्ड मध्य प्रदेश कैसे डाउनलोड करें? , Ration Card MP , ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp 2024 , nfsa.gov.in ration card mp, खाद्यान्न पर्ची कैसे निकाले MP? आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करने जा रहे हैं. यदि आप भी सरकार की मुफ़्त खाद्यान्न योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा ध्यान से जरुर पढ़े.

एमपी का राशन कार्ड कैसे देखें?

यदि आप मध्यप्रदेश mp का राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको MP Food Security Portal (एमपी फ़ूड सिक्यूरिटी पोर्टल) पर जाना पड़ेगा. मध्यप्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग के पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट rationmitra.nic.in हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से आप मध्यप्रदेश राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. nfsa.gov.in ration card mp के द्वारा भी आप एमपी का राशन कार्ड देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको ration card download , m-ration mitra patrata parchi download , राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड mp , राशन पात्रता पर्ची download , राशन मित्र पात्रता पर्ची डाउनलोड भोपाल, मध्य प्रदेश , food security portal, mp nfsa.gov.in ration card , nfsa.samagra.gov.in mp के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप सारी जानकारी बताने जा रहे हैं. इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े.

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp

यदि आप मध्यप्रदेश के नागरिक हैं और ग्राम पंचायत वार राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं, तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • ration card mp list देखने के लिए सबसे पहले राशन मित्र (m-ration mitra patrata parchi download) की अधिकारिक वेब्सित पर जाना पड़ेगा. इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद homepage पर डैशबोर्ड के आप्शन को देखें और उस पर क्लिक करें. (जैसा कि फोटो में दिखाया गया हैं)

 

  • डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पब्लिक डैशबोर्ड (आमजन हेतु पब्लिक डैशबोर्ड) खुल जायेगा. इस पब्लिक डैशबोर्ड में आपको परिवार/सदस्य वाले सेक्शन में ‘वर्तमान में लाभान्वित परिवारों की जानकारी’ के आप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा. (पब्लिक डैशबोर्ड निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया हैं)
  • ‘वर्तमान में लाभान्वित परिवारों की जानकारी’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया webपेज ओपन हो जायेगा, जिसमें जिलेवार राशन कार्ड सूची की जानकारी आपके सामने आएगी. इस जिलेवार सांख्यिकीय जानकारी डैशबोर्ड से आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा अथवा अपने जिले का नाम ड्रापडाउन लिस्ट से अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना पड़ेगा.

 

  • जिले का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने स्थानीय निकायों की एक सूची आ जाएगी. इस सूची में से अपनी जनपद पंचायत/ नगर पालिका/ नगर परिषद का नाम सेलेक्ट करें. जिसके बाद आपके सामने आपके स्थानीय निकाय में संचालित सभी उचित मूल्य की दुकान (FPS) की एक लिस्ट आ जाएगी.
  • इस लिस्ट में से अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान या अपने गाँव के नाम के सामने FPS Code वाली लिस्ट में FPS Code पर क्लिक करें.

 

  • FPS Code पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके ग्राम पंचायत की राशन की दुकान की एक लिस्ट खुल जाएगी. इसी लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक करें.

 

  • इस ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में आपके परिवार की सारी जानकारी भी आ जाएगी. इस प्रकार आप ऊपर दी गयी सिंपल स्टेप के माध्यम से ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची mp देख सकते हैं.

Ration Card MP

एमपी राशन कार्ड के लिए आपको मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एम राशन मित्र (m Ration Mitra) के पोर्टल से एक पात्रता पर्ची दी जाती हैं। यह पात्रता पर्ची हितग्राही प्रबंधन हेतु पंचायत सचिव अथवा लाभार्थी एम राशन मित्र (m Ration Mitra) के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध पब्लिक डोमेन से डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी राशन डाउनलोड करने के लिए आपको एम राशन मित्र (m Ration Mitra) पोर्टल पर विजिट करें और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पात्रता पर्ची डाउनलोड करें। आमजन हेतु सरकार ने एक राशन मित्र का पोस्टल बना रखा हैं जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति मध्यप्रदेश राशन कार्ड की पात्रता पर्ची डाउनलोड कर सकता हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कैसे निकालें?

उत्तर- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची निकालने के लिए सबसे पहले rationmitra.nic.in पर जाएँ और अपने जिले, स्थानीय निकाय, और ग्राम पंचायत की जानकारी सबमिट कर दें. इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड की सूची आ जाएगी. इस ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.

2. BPL का फुल फॉर्म क्या हैं?

उत्तर- BPL का फुल फॉर्म Below Poverty Line होता हैं. बीपीएल का फुल फॉर्म बिलो पावर्टी लाइन होता हैं. इसे hindi में हम गरीबी रेखा से निचे कहते हैं. (BPL full form :- Below Poverty Line यानि गरीबी रेखा से निचे) इसके अंतर्गत ऐसे परिवारों को शामिल किया जाता हैं जिनको अपनी दैनिक मुलभुत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सरकार सहायता उपलब्ध कराती हैं.

3. राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

उत्तर- राशन कार्ड नाम लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के खाद्य सुरक्षा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और इस वेबसाइट पर मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को भरकर सबमिट कर दें. जिसके बाद आपके सामने रजिस्टर्ड उचित मूल्य दुकान के पात्र नागरिकों की लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

4. एमपी में मेरा राशन कार्ड नंबर कैसे मिल सकता हैं?

उत्तर- एमपी राशन कार्ड नंबर चेक करने के लिए आपको एम राशन मित्र पोर्टल पर जाकर अपनी पात्रता पर्ची को डाउनलोड करना पड़ेगा। उसके बाद राशन कार्ड पात्रता पर्ची में आपको राशन कार्ड नंबर मिल जायेगा।

यह भी पढ़े : रेलवे में 9144 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, आवेदन कैसे करें

Leave a Comment