पीएफ एडवांस स्कीम : अगर आप भी प्राइवेट कंपनी या किसी संस्था में काम करते है तो आपको सैलरी मिलती है उसमें से कुछ पैसा पीएफ के नाम पर काट लिया जाता है पीएफ का पैसा आपके पीएफ अकाउंट में जमा होता है पर आप इसे बैंक खाते की तरह कभी भी निकाल नहीं सकते है। अगर आपके भी पीएफ खाते में पैसा जमा हो रहा है और आप इसे निकालना चाहते है तो हमारा यह लेख ध्यान से पढिए इसमें आपको पीएफ एडवांस निकालने का पूरा तरीका बताया जायेगा।
पीएफ एडवांस स्कीम क्या है ?
पीएफ एडवांस स्कीम के तहत आप पीएफ में जमा हुए पैसे को एडवांस के रूप में अपने पीएफ खाते से अपने बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते है। लेकिन आप इसमें पूरा अमाउंट नहीं निकाल सकते है। इसमें आप कर्मचारी शेयर और नियोक्ता शेयर के कुल रकम का 75 प्रतिशत तक निकाल सकते है। पेंशन की राशि मे से आप कोई भी एडवांस नहीं निकाल सकते है। यह पेंशन की पूरी राशि आप नौकरी छोड़ने नया सेवानिवृती के बाद निकाल सकते है।
पूरी प्रक्रिया देखने के लिए
PF advance withdrawal : घर बैठे आसानी से निकाले पीएफ के पैसे, ऐसे करें आवेदन
पीएफ एडवांस स्कीम एक नजर में
योजना का नाम | पीएफ एडवांस स्कीम |
किसके अंतर्गत | भारत सरकार |
लाभार्थी | काम करने वाले कर्मचारी |
उद्देश्य | कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करना |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
एडवांस के लिए आवेदन | ऑनलाइन |
एडवांस राशि | कर्मचारी और नियोक्ता शेयर का 75% तक |
लेख श्रेणी | पीएफ एडवांस स्कीम |
आधिकारिक वेबसाइट | https://epfindia.gov.in |
पीएफ एडवांस के लिए ऐसे करें आवेदन
पीएफ एडवांस के लिए आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
- सबसे पहले पीएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindian.gov.in पर विजिट करें।
- अब UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें।
- अब आपके सामने पीएफ का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।
- अब आपको ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको pf advance form 31 पर क्लिक करना होगा।
- अब इसमें पूछी गई सारी जानकारी जैसे एड्रेस, पिन कोड, निकासी राशि आदि भरे।
- सारी जानकारी भरने के बाद बैंक खाते या कैंसल चेक की फ़ोटो अपलोड करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद Get aadhar otp पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- यह ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें अब आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है।
- आवेदन करने के बाद 3-4 कार्यदिवस के अंदर आपका पीएफ एडवांस का पैसा आपके बैंक खाते में जमा हो जायेगा।