MFMB Portal: मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल जिसके माध्यम से किसान सिंगल प्लेटफार्म पर कृषि से सम्बन्धित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एवं कृषि से सम्बन्धित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
किसान आसानी से mfmb dashboard की वेबसाइट से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचीं गयी फसलों का पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. साथ इसके द्वारा आप मंडी गेट पास भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको अपनी फसल का MSP भुगतान स्टेटस (Payment Status) चेक करने की प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप बता रहे हैं.
MFMB Portal
MFMB Haryana government द्वारा लांच किया गया हैं. इस पोर्टल पर किसान का पंजीकरण करना पड़ता हैं. किसान पंजीकरण के बाद आपको कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ इस एक पोर्टल पर ही प्राप्त होगा. यह कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा शुरू किया गया पोर्टल हैं.
किसानों को भुगतान से सम्बन्धित जानकारी देखनें, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा, किसान का पंजीकरण आदि लाभ किसान को mfmb registration करने के बाद प्राप्त होते हैं. किसानों को कृषि से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए mfmb registration करना अनिवार्य हैं.
यह भी देखें- Meri Fasal Mera Byora Payment Status Check Online Step-by-Step Process
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन
MFMB डैशबोर्ड पर जाकर सबसे पहले फार्मर लॉग इन (Farmer Login) पर क्लिक करें. अब अपना परिवार पहचान नम्बर अथवा आधार कार्ड नम्बर दर्ज करें. अब नाम एवं मोबाइल नम्बर भरकर OTP भेजें बटन पर क्लिक करें.
अब अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP भरकर सबमिट कर दें. अब अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स, खेत की जानकारी भरकर सबमिट कर दें. इसके बाद आपका mfmb registration हो जायेगा.
ऐसे चेक करें mfmb payment status
यदि आप mfmb डैशबोर्ड के माध्यम से mfmb payment status चेक करना चाहते हैं तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे-
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
- अब फार्मर कार्नर पर क्लिक करें
- इसमें आपको Payment Status का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
- अब अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज करें
- अब कैप्चा कोड भरकर, कैप्चा सत्यापित करें
- इसके बाद mfmb payment status ओपन हो जायेगा.
इस आर्टिकल को पढने के लिए धन्यवाद और ताज़ा जानकारियों को प्राप्त करने के लिए निचे दिए गये सोशल मीडिया channel से जरुर जुड़े.