Meri Fasal Mera Byora Payment Status Check Online Step-by-Step Process
सरकार द्वारा किसानों को अपनी फसल का ब्यौरा और किसान पंजीकरण के लिए सिंगल प्लेटफार्म बनाया गया हैं, जिसे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाया गया हैं.
किसान इस पोर्टल के माध्यम से MSP भुगतान, फसल का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, कृषि सम्बन्धित जानकारियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
किसान mfmb dashboard के माध्यम से MSP पर बेचीं गयी फसलों का भुगतान भी आसानी से चेक कर सकते हैं.
MFMB dashboard से भुगतान स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट
fasal.haryana.gov.in
पर जाये.
अब होमपेज पर मुख्य मेनू में फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें .
अब Payment Status के विकल्प पर क्लिक करें.
अब योजना का नाम सेलेक्ट करके अपना पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज करें.
अब दिए गये कैप्चा कोड भरकर 'सत्यापित करें' बटन पर क्लिक करें.
सत्यापन के पश्चात MFMB पोर्टल पर आपका पेमेंट स्टेटस ओपन हो जायेगा.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन करने के लिए देखें-
Arrow
अभी चेक करें