Meri Fasal Mera Byora 2023: मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें

Meri Fasal Mera Byora: मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों को एक ही ऑनलाइन पोर्टल पर खेती से संबंधित सभी जानकारियां और सहायता उपलब्ध करना हैं। हरियाणा के सभी किसान भाई इसका लाभ आसानी से ले सकते हैं।

इसका उद्देश्य किसान बंधुओं को अपनी फसल से संबंधित मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं को ऑनलाइन एक ही पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना हैं। इसे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा और Citizen Resources Information Department द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया हैं। आज हम इस लेख में मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में आपके साथ सम्पूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora)

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों को अपनी फसल का पंजीकरण और किसान का पंजीकरण नंबर प्राप्त होता हैं। इसके माध्यम से किसान अपनी फसल की ऑनलाइन खरीद, अपने खेत का ब्यौरा, और फसल का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

यह पोर्टल किसानों को एक ही जगह पर कृषि की सभी ऑनलाइन सेवाएं देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं। इसी के माध्यम से सरकार हरियाणा के किसानों को खाद, उर्वरक, कृषि दवाएं ,बीज ,किसान ऋण, और कृषि उपकरणों की सब्सिडी उपलब्ध करा रही हैं।

MFMB Dashboard

[spbtbl_sc id=9]

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे आप mfmb portal की अधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in पर जाएँ और निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-

स्टेप- 01. सबसे पहले Meri Fasal Mera Byora की ऑफिसियल वेबसाइट fasal.haryana.gov.in को ब्राउज़र में ओपन करें।

स्टेप- 02. अब MFMB Dashboard में आपको किसान पंजीकरण के लिए Farmer Login पर क्लिक करना पड़ेगा।

स्टेप- 03. इसके बाद आपको अपनी परिवार पहचान संख्या अथवा आधार संख्या को सलेक्ट करना पड़ेगा।

स्टेप- 04. दोनों में से कोई (परिवार पहचान संख्या अथवा आधार संख्या) एक सेलेक्ट करने के बाद मांगी गयी जानकारी भरें।

स्टेप- 05. अब जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके सबमिट करदें। जिसके बाद किसान का पंजीकरण सक्सेस हो जायेगा।

इस प्रकार आप ऊपर दी गयी आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोस्टल पर किसान अपना मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा लास्ट डेट 2023

[the_ad id=”1420″]

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें

यदि आप न्यूनतम समर्थन मुख्य पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं, तो आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर किसान का पंजीकरण करना अनिवार्य हैं। यदि आपने इस पर किसान का पंजीकरण कर लिया हैं तो आप निचे दिए गए तरीके से किसान पंजीकरण चेक कर सकते हैं-

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान का पंजीकरण चेक करने के लिए सबसे पहले आपको agriharyana.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद मेन्यू में फार्मर्स कार्नर पर जाएँ।

फार्मर्स कार्नर में Check Your Details के विकल्प पर क्लिक करें। अब अपना MFMB रजिस्ट्रेशन नंबर/परिवार पहचान नंबर/मोबाइल नंबर दर्ज करें।

इसके बाद निचे दिए गए ‘Search Record’ बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन आसानी से चेक हो जायेगा।

यह भी देखें: Meri Fasal Mera Byora Registration | मेरी फसल मेरा ब्यौरा 2023

मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस कैसे चेक करें

Meri Fasal Mera Byora Status (मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस) चेक करने के लिए निचे दिए गए आसान स्टेप्स को अपनाएं-

  1. सबसे पहले कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in को विजिट करें।
  2. अब होमपेज पर मुख्य मेनू से फार्मर्स कार्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद भुगतान स्थिति (Payment Stauts) पर क्लिक करें।
  4. अब यहां तीन में से किसी एक योजना को सलेक्ट करें।
  5. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करके कैप्चा कोड भरकर कैप्चा सत्यापित करें पर क्लिक करें।
  6. यह वेरिफिकेशन होने के बाद आपके सामने मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस ओपन हो जायेगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा गेट पास कैसे डाउनलोड करें

मंडी गेट पास 2023 के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर होमपेज पर आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा गेट पास सूची देखने का विकल्प मिलेगा।

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपने जिलें का नाम सलेक्ट करें और फिर क्रॉप ,मंडी, दिनांक आदि का चयन करके View बटन पर क्लिक करें।

जिससे आपके सामने मंडी वार गेट पास की एक सूची खुल जाएगी। इस सूची में अपना नाम और जानकारी देखकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा गेट पास पीडीऍफ़ डाउनलोड करें।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा Payment Status

मेरी फसल मेरा ब्यौरा Payment Status देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले agriharyana.gov.in पर जाएं।
  • अब मुख्य मेनू में Farmers Corner पर क्लिक करें जिसमें आपको ‘Payment Status’ का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस ‘Payment Status’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ‘Select One’ में से तीन ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से एक पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को सत्यापित करने के लिए बटन पर क्लिक करके कैप्चा सत्यापित करें।
  • कैप्चा कोड सत्यापित होने के बाद आपके सामने मेरी मेरा ब्यौरा Payment Status ओपन हो जायेगा।

इस प्रकार आप ऊपर दी गयी आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपनी फसल बिक्री का मेरी फसल मेरा ब्योरा payment status चेक कर सकते हैं।

Meri fasal mera byora benefits

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. आपदा के समय किसानों को ऑनलाइन क्षतिपूर्ति के लिए ई -क्षतिपूर्ति की सुविधा।
  2. किसानों को एक ही प्लेटफार्म पर कृषि से संबंधित सभी जानकारियां और सरकारी योजनाओं का लाभ।
  3. इस पोर्टल से किसान खाद, उर्वरक ,बीज ,ऋण, और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  4. किसान का पंजीकरण, फसलों का पंजीकरण, कृषि का ब्यौरा, फसलों का ब्यौरा अदि ऑनलाइन एक्सेस करने की सुविधा।
  5. फसलों की बुआई, कटाई, और मंडी से संबंधित जानकारियां आसानी से प्राप्त।
  6. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा।
  7. एमएसपी खरीद और बिक्री के लिए पेमेंट ट्रैक करने की सुविधा।
  8. मंडी गेट पास और भुगतान संबंधी जानकारियों को प्राप्त करने में किसानों को आसानी होती हैं।

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h6″ question-0=”मेरी फसल मेरा ब्यौरा की लास्ट डेट क्या है?” answer-0=”मेरी फसल मेरा ब्यौरा की लास्ट डेट 15 नवंबर हैं। ” image-0=”” count=”1″ html=”true”]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h6″ question-0=” एमएफएमबी हरियाणा क्या है?” answer-0=” एमएफएमबी हरियाणा एक ऐसी सरकारी वेबसाइट हैं, जिसके माध्यम से किसान कृषि की सारी जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं। ” image-0=”” count=”1″ html=”true”]