pan aadhar link status : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। जिन लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही किया है ,उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि जिनके पैन कार्ड आधार से लिंक नही होने उन्हें अवैद्य और बन्द कर दिया जाएगा। और इससे आपके इनकम टैक्स, बैंक और लोन से जुड़े कई काम रुक सकते हैं। इसलिए यह अनिवार्य है , कि आप अपना पैन कार्ड लिंक कर ले ।
और यदि आपको जानकारी नही है कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही तो इस आर्टिकल में हमने pan adhar link status check करने की पूरी प्रोसेस को बताया है,तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े।
e filing pan aadhar link status
इनकम टैक्स पोर्टल पर पैन आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें? इसीकी पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझाई गयी हैं।
Step 1 – सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग e filling की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाए।
- First of all go to the official website of Income Tax Department e filling www.incometax.gov.in
Step 2 – Pan Adhar Link Status यहाँ आपको होमपेज पर Quick Link का सेक्शन पर जाना होगा।
- Pan Aadhar Link Status Here you have to go to the Quicklink section on the homepage
Step 3 – Link Aadhar Status पर टैप करेंगे तो पैन कार्ड और आधार नम्बर डालने का पेज खुलेगा ।
- When you tap on Link Aadhar Status, the page for entering PAN card and Aadhaar number will open.
Step 4 – अब व्यू लिंक आधार स्टेटस (View Link Aadhar Status) का बटन हाईलाइट हो जाएगा तब इस पर टैप करें।
- Now the button of View Link Aadhar Status will be highlighted then tap on it.
Step 5 – जब इस पर टैप करते हैं तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा ,जिस पर लिखा होगा – आपका यह पैन नम्बर इस आधार नम्बर से लिंक है।
- When you tap on it, you will see a message, on which it will be written – This PAN number of yours is linked to this Aadhaar number.
ऑफिसियल वेबसाइट : – Income Tax E Filling
pan aadhar link status last date
30 March 2023
pan aadhar link status FaQ
Q.1 Can we link aadhaar with pan online?
Ans. Yes, हाँ, You can link pan card with aadhaar online from mobile sitting at home. आप पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से लिंक कर सकते हैं।
Q.2 how to pan aadhaar link status?
Ans. You can link PAN card with Aadhaar on the official website of Income Tax Department’s e-filing. (इनकम टैक्स विभाग की e फिलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आधार से पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं)
Q. 3 how to check status aadhaar link with pan card?
Ans. आप Pan Adhar Link Status e filling वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं।इसकी पूरी प्रोसेस ऊपर दिए गए आर्टिकल में विस्तार से समझाई गयी है।
Q. 4 what is pan aadhaar link status last date?
Ans. वैसे तो पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 थी लेकिन विलम्ब शुल्क 1000 रुपये सहित आप अभी भी आधार पैन लिंक कर सकते हो।
Q. 5 pan aadhaar link late fee after due date.
Ans. Currently Rs. 1000/- (अभी पैन कार्ड आधार से लिंक करने के लिए आपको 1000 रुपये का भुगतान करना पड़ता हैं।)
यह भी पढ़े :- सम्मान निधि की 13वीं क़िस्त इस दिन आएगी किसानो के खाते में
Q. 6 pan card and aadhar card link last date
Ans. 30/03/2023
Q.7 pan aadhaar link fees
Ans. Taxpayers who fail to do so are liable to pay a non-refundable fee of Rs. 500 till 30th June 2022 and thereafter a fee of Rs. 1000 will be applicable before submission of the PAN-AADHAAR linkage request.
अधिक सहायता और जानकारी के लिए नीचे दिया गया टेलीग्राम चैनल जॉइन करें – View Channel