How many players have scored double century in ODI :- भारत में क्रिकेट के लाखों दीवाने है भारत मे क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा जाता है कई लोगो को क्रिकेट खेलना पसंद है तो कई लोग इसे देखना बहुत पसंद करते है ऐसे में हम आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत रोचक जानकारी लेकर आये है, क्या आप जानते है कि How many players have scored a double century in ODI? कितने खिलाड़ियों ने वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक मारा है।
How many players have scored double century in ODI
पुरुष वनडे इंटरनेशनल में अब तक 8 खिलाड़ियों द्वारा कुल 10 दोहरे शतक लगाए जा चुके है दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
- सचिन तेंदुलकर 200* साल 2010
- वीरेंद्र सहवाग 219 साल 2011
- रोहित शर्मा 209* साल 2013
- रोहित शर्मा 264 साल 2014
- क्रिस गेल 215 साल 2015
- मार्टिन गुप्टिल 237* साल 2015
- रोहित शर्मा 208* साल 2017
- फखर जमान 210* साल 2018
- ईशान किशन 210 साल 2022
- शुभमन गिल 208 साल 2023
Sachin Tendulakar 200* Vs South Africa 2010
सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे सचिन रमेश तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाते है लोग सचिन को भगवान की तरह पूजते है। सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे में पहली बार दोहरा शतक जड़ दिया था। यह मैच 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था सचिन में इस मैच में 147 गेंदों में 25 चोको और 3 छक्कों की मदद नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी सचिन की शानदार बल्लेबाजी के चलते इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 153 रनों से हराया था।
Virendra Sehwag 219 Vs West Indies 2011
वीरेंद्र सहवाग को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए याद किया जाता है , वीरेंद्र सहवाग हमेशा मैदान पर चोको छक्कों की बारिश करते नजर आते है भारत और श्री लंका के बीच 8 दिसंबर 2011 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने रनों की बारिश करते हुए मैच में 149 गेंदों में 41 चोको और 6 छक्कों की मदद से कुल 219 रन बनाए और मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 153 रनों से हराया था।
Rohit Sharma 209* Vs Australia 2013
रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम एक से अधिक दोहरे शतक है रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल ने तीन दोहरे शतक मारे थे रोहित शर्मा ने सबसे पहले दोहरा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 158 गेंदों में 12 चोको और 16 छक्कों की मदद से कुल 209 रन बनाए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 57 रनों से हराया था।
Rohit Sharma 264 Vs Sri Lanka 2014
रोहित शर्मा जब भी शतक लगते है तो वो शतक को लंबे स्कोर में तबतील करते नजर आते है वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रोहित शर्मा के ही नाम है रोहित शर्मा ने श्री लंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 13 नवंबर 2014 को खेले गए मैच में 178 गेंदों में 33 चोको और 9 छक्कों की मदद से 264 रनों की बेमिशाल पारी खेली थी यह वनडे इतिहास की सबसे अद्भुत पारी थी इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 153 रनों से करारी मात दी थी।
Chris Gayle 215 Vs Zimbabwe 2015
दोहरे शतक के कड़ी में अगला नाम आता है वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का क्रिस गेल को यूनिवर्सल बॉस के नाम से भी जाना जाता है क्रिस गेल के नाम से अच्छे-अच्छे बॉलर का पसीना छूट जाता है क्रिस गेल ने अपना दोहरा शतक ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था कैनबरा में 24 फरवरी 2015 को खेले गए इस मैच में गेल ने 147 गेंदों में 10 चोको और 16 छक्कों की मदद से 215 रनों की ताबड़तोड़ पारी थी मैच में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को D/L मेथड से 73 रनों से मात दी थी।
Martin Guptil 237* Vs West Indies 2015
लिस्ट में अगला नाम न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का आता है मार्टिन गुप्टिल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंगटन में 21 मार्च 2015 को खेले गए इस मैच में मार्टिन गुप्टिल ने 163 गेंदों में 22 चोको और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी मैच में गुप्टिल की शानदार बल्लेबाजी के चलते न्यूज़ीलैंड में वेस्टइंडीज को 143 रनों से मात दी थी।
Rohit Sharma 208* Vs Sri Lanka 2017
रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक भी श्रीलंका के खिलाफ पूरा किया रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट में एकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिनके नाम तीन दोहरे शतक और वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले का जादू एक बार और देखने को मिला और रोहित ने मैच में 153 गेंदों में 13 चोको और 12 छक्कों की मदद से 208 रन ठोक डाले और भारत को 143 रन से जीत दिलाई।
Fakhar Jaman 210* Vs Zimbabwe 2018
पाकिस्तान की तरफ से भी फखर ने दोहरा शतक जमाया है फखर जमान में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए दोहरा शतक जमाया था फखर जमान ने बुलवायो में 20 जुलाई 2018 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस मैच में 156 गेंदों में 24 चोको और 5 छक्कों की मदद से 210 रन की नाबाद पारी खेली थी और पाकिस्तान ने इस मैच में ज़िम्बाब्वे को 244 रन से हराया था।
Ishan Kishan 210 Vs Bangladesh 2022
इस लिस्ट में अगला नाम युवा क्रिकेटर ईशान किशन का आता है ईशान किशन के बांग्लादेश के खिलाफ अपने बल्ले का जादू दिखाया था बांग्लादेश के जहूर अहमद स्टेडियम में 10 december 2022 को खेले गए इस मैच में ईशान किशन ने 131 गेंदों में 24 चोको और 10 छक्कों की मदद से 210 रनों की शानदार पारी खेली थी मैच में भारत ने बांग्लादेश को 229 रनों से हराया था।
Shubhman Gill 208 Vs New Zealand 2023
भारतीय क्रिकेट के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अपना नाम दोहरे शतक वाली लिस्ट में शामिल कर लिया है शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी 2023 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों में 19 चोको और 9 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 12 रनों से हराया।
Intresting Facts about Double Centuries
- वनडे इंटरनेशनल ने अभी तक सभी दोहरे शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के बल्लेबाजों ने ही बनाए है।
- सभी दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजो ने अपनी टीम को जीत दिलाई है।
- सबसे ज्यादा दोहरे शतक भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए है 7 दोहरे शतक।
- रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज ने जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए है।
- वनडे इंटरनेशनल के पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में लगाया था।
- सभी दोहरे शतक ओपनर बल्लेबाज द्वारा लगाए गए है।
FAQ’s about Double Centuries in ODI
Q :- वनडे में पहला दोहरा शतक किसने लगाया था ?
Ans:- वनडे में पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में लगाया था।
Q :- कितने भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया है ?
Ans:- अभी तक 5 भारतीय बल्लेबाजों ने दोहरे शतक लगाए है जिनमें सचिन, सहवाग, रोहित, ईशान किशन और शुभमन गिल शामिल है।
Q :- वनडे में अब तक कितने दोहरे शतक लग चुके है ?
Ans:- वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 10 दोहरे शतक लग चुके है।
Q :- वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर किसका है?
Ans:- वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का है 264 रन।
Q :- सबसे तेज दोहरा शतक किसने लगाया है ?
Ans:- सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन के नाम है।
Also read :-
Seekho App Kya Hai aur Seekho App Se Earning Kaise Kare