MTFE news hindi : इन दिनों ट्रेडिंग एप MTFE लोगो को खून के आंसू रुला रही है, आपको बता दे की ट्रेडिंग एप MTFE लगातार नीमच और मंदसोर में अपना निवेश केम्पेन चला रही थी इस केम्पेन के माध्यम से कई युवाओ ने इस एप में निवेश किया था लेकिन अब ये निवेशक लगातार परेशान हो रहे है क्योंकि सभी निवेशको के पैसे माइनस में दिख रहे है, और एप से पैसे भी नहीं निकल रहे है बड़े प्रॉफिट का लालच देकर कंपनी ने करोडो रुपये जमा कर लिए थे आज के इस लेख में आप जानेगे की MTFE क्या है और इसमें अगर आपने भी निवेश किया था तो अब क्या करें।
MTFE एप क्या है ?
MTFE एक ट्रेडिंग एप है जो दुसरे एप की ही तरह है इसमें लोग पैसा निवेश करके लगातार अपने पैसे कोम ट्रैक कर सकते है इस एप की खासियत यह है की इसमे आप जितना ज्यादा पैसा निवेश करते है उसका कुछ प्रतिशत प्रतिदिन आपके वॉलेट में जमा होता रहता था और अगर आप किसी मेम्बर को इस एप में जोड़ते थे तो इसका कमीशन आपको अलग से मिलता था कंपनी बहुत ही ज्यादा कमीशन दे रही है इसी लालच में आकर कई लोगो ने बिना सोचे समझे इसमें निवेश कर दिया अब इस एप में लोगो के पैसे फंस चुके है कोई भी व्यक्ति इस एप से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे है !
ये भी पढ़े :-
Chandrayan 3: इसरो ने बता दिया चंद्रयान 3 इतनी बजे मून पर लैंड करने वाला है
नीमच और मन्दसौर के हजारो लोगो का पैसा अटका
MTFE में सबसे ज्यदा निवेश नीमच और मन्दसौर जिलो के लोगो ने किया था क्योंकि यह कंपनी लगातार इन जिलो में अपना निवेश केम्पेन चला रही थी और आकर्षक कमीशन ने चलते लगातार लोग इस ट्रेडिंग एप से जुड़ रहे थे और बिना सोचे समझे इस एप में हजारो रुपये निवेश कर रहें थे लेकिन अब जब लोगो का पैसा इस एप में अटक गया है तो लोग लगातार परेशान हो रहे है पर अब उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा इसलिए आप कभी भी निवेश करें तो सबसे पहले उस कंपनी की वित्तीय जानकरी अवश्य जान ले !
MTFE से अपने बैंक अकाउंट के पैसे कैसे बचाएं
अगर आपने भी MTFE में अपना अकाउंट बनाया हुआ है तो सावधान हो जाये क्योंकि ऐसी खबरे आ रही है कि लोगो के MTFE से लिंक बैंक खाते से भी पैसे गायब हो रहे है MTFE से लिंक अपने बैंक खाते से अपने पैसे को बचाने के लिए सबसे MTFE एप से आप अपने बैंक खाते को रीमूव कर दे और एप को आपने पहले जो परमिशन दी थी उसको डिसअलोव कर दे ऐसा करने के बाद आपके बैंक खाते का एक्सेस उनके पास नहीं रहेगा।
इस एप से जुड़े लगातार अपडेट पाने के लिए निचे लिंक से हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें