Ladli Behna Yojana Beneficiary Status, DBT and NPCI status Check Online

Ladli Behna Yojana Beneficiary Status: लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलायी गयी योजना है।  इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह उनके बैंक खातों में DBT के माध्यम से भेजे जायेंगे।

जिन महिलाओं के बैंक खातों में DBT (इनेबल/एक्टिव) चालु नहीं हैं , उनके एकाउंट्स में इस योजना का पैसा नहीं आएगा। इसके लिए आवेदिका का बैंक खाता DBT enable होने के साथ – साथ NPCI से लिंक होना भी जरुरी है। अन्यथा आवेदन करने के बाद भी आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा और न ही 1000 रूपये प्रतिमाह खाते में आएंगे।

इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट DBT Enable और NPCI से लिंक करवाना ही होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

Job Loss Plan अब नौकरी जाने की झंझट से पाए मुक्ति 3 महीने तक घर बैठे मिलेगी सैलेरी

Ladli Behna Yojana Beneficiary Status

लाड़ली बहना योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन cmladlibahna के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 01. होमपेज पर मेनू में दिखने वाले विकल्प ‘आवेदन की स्थिति’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 02. अब आपको ‘ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र.’ दर्ज करके कॅप्टचा कोड भरना होगा इसके बाद ‘ओटीपी भेजे’ पर क्लिक करें।

स्टेप 03. अब प्राप्त ‘ओटीपी’ को दर्ज करें और ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करें।

लाड़ली बहना योजना __ - Google Chrome 08-05-2023 10_21_45

इस प्रकार आवेदन करने वाली महिला की सारी जानकारी ऑनलाइन आपके सामने खुल जाएगी।  इसके अलावा यही से आप लाड़ली बहना योजना की पावती भी डाउनलोड कर सकते है।  आपका लास्ट में पावती वाले कॉलम में View बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल/लैपटॉप में ये पावती आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।

इसमें आप बैंक अकाउंट से आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति भी देख सकते है।  लेकिन आप डीबीटी की स्थिति के साथ-साथ NPCI स्टेटस भी देखना चाहते है, तो ये आर्टिकल आगे तक पूरा पढ़े।

DBT and NPCI status Online Kaise Check Karen?

इसके लिए आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाना होगा , उसके बाद निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से देखें –

समग्र प्रोफाइल अपडेट करें वाले सेक्शन में जाये और ‘ई-केवायसी की स्थिति’ जाने पर क्लिक करें।

अब अपनी समग्र आईडी डालकर कप्चा दर्ज करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें।

NPCI status Online Kaise Check Karen
NPCI status Online Kaise Check Karen

आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति जाने इन आसान तरीकों से 

आप ऑनलाइन cmladlibahna के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति जान सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।

यहां मेनू में दिखने वाले ऑप्शन आधार/डी.बी.टी. स्थिति पर क्लीक करें और  मांगी गयी जरुरी जानकारी भरें। आपके सामने आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति आ जाएगी।

shivraj singh cm mp