Job Loss Plan 2023: अगर आपको भी नौकरी जाने का डर और महीने तनख्वा की फ़िक्र हमेशा बनी रहती है, तो अब इसके बाद आपको नौकरी जाने की टेंशन से मुक्ति मिलने वाली है। अक्सर निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगो को हमेशा इस बात का डर बना रहता है, कि कहीं उनकी नौकरी न चली जाये। प्राइवेट कंपनियों में काम करने वालों के लिए अक्सर अनिश्चितता बनी रहती है, की जो काम कर रहे है वो किसी दिन छीन न जाये।
निजी क्षेत्र के लोगो को नौकरी की सुरक्षा के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप नौकरी चले जाने के बाद भी खुद को फाइनेंसियल सिक्योर कर सकते हो , इसलिए ये आर्टिकल अंत तक पढ़े।
Interesting Facts About IPL, You Didn’t Know
Job Loss Plan 2023 Kya Hai? (What is Job Loss Plan?)
Job Loss Plan एक प्रकार का फाइनेंसियल सिक्योरिटी से जुड़ा प्लान है, जिसे लेकर आप 3 महीने तक की सैलेरी घर बैठे प्राप्त कर सकते है। नौकरी जाने के शुरुआती 3 महीने तक सैलरी मिलती है, यदि आप जॉब लॉस प्लान लेते है। किसी कारणवश नौकरी चले जाने के बाद फाइनेंसियल सिक्योरिटी और स्थिरता प्रदान करने वाला जॉब लॉस प्लान आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल रहा है। और इसके अगले तीन महीने तक आप 50,००० का आपातकालीन फण्ड भी इस प्लान में प्राप्त कर सकते हो।
ये प्लान खरीदने से आपको ये फायदा है, कि आपकी जॉब चली जाती है, तो आपको पुरे 3 महीने तक की सैलरी इस प्लान के अनुसार मिलेगी। यदि आप फुल टाइम सैलरी पाने वाले प्रोफेशनल वर्कर है, तो आप ये जॉब लॉस प्लान खरीद कर फाइनेंसियल सिक्योरिटी अगले 3 महीने तक आसानी से प्राप्त कर सकते हो। यदि आप वर्तमान में काम कर रहे कंपनी के साथ कम से कम 6 महीने तक फुल टाइम काम कर रहे है, तो आप इस प्लान को आसानी से ले सकते हो।
जॉब लॉस प्लान के क्या फायदे है ?
- किसी कारण से आपकी जॉब चली जाती है, तो अगले 3 महीने तक आपको पूरी सैलरी आपके प्लान के अनुसार मिलती रहेगी।
- अगर अगले 3 महीने तक भी आपको कोई नई जॉब नहीं मिलती तो आपको 50 हजार तक का इमरजेंसी फण्ड भी इस प्लान के अनुसार दिया जायेगा।
- साथ नई जॉब ढूंढने में आपकी मदद की जाएगी ताकि आपको जल्दी से कोई जॉब मिल जाये।
Basic Eligibility for Job Loss Plan
- CIBIL Score 630 and above
- Monthly salary 10,000 and above
- Company should be lisited on Gromo Job Loss Plan portal
- Age must be 18 years to 55 years
- You should be full-time salaried proffessionals
- Valid PAN card linked with mobile number
Job Loss Plan Cost and Covered Salary
[wptb id=2419]
जॉब लॉस प्लान कैसे खरीदें ? (How to get Job Loss Plan?)
जॉब लॉस प्लान खरीदने के लिए निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करें –
→ आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद Get Job Loss Plan क्लिक करें
⇒ अब अपनी पर्सनल बेसिक जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी भरकर सबमिट करें।
⇒ अब पुनः अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Get Start पर क्लिक करें।
⇒ अब अपना पैन कार्ड नंबर भरकर Continue पर क्लिक करें और आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरकर वेरीफाई करें।
अब Yes, that’s me पर टैप करें।
⇒ अब उस कंपनी को सेलेक्ट करें जहां आप फुल टाइम वर्क करते है और कंटिन्यू पर क्लिक करे। (For example – Fincare Small Finance Bank Limited)
⇒ अब आपकी जॉब लोकशन का पिनकोड डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करे।
⇒ अब आपकी कुल सैलरी डाले जो बिना किसी डिडक्शन के आपको मिलती है। Enter your current gross monthly salary
⇒ अब आपको पेमेंट करना होगा जो आपकी सैलरी के अनुसार होगा। ये प्लान्स आपके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आपको दिखाई देंगे जिसमे से आप अपनी आवश्यकता अनुसार सेलेक्ट कर सकते हो।
⇒ अब जीमेल आईडी , मोबाइल नंबर और कंपनी की जानकारी भरें और कंटीन्यू पर क्लिक करें।
⇒ अब निचे दिए गए Pay Now पर क्लिक करें और पेमेंट करें।
⇒ डिक्लेरेशन को ध्यान से पढ़कर प्रोसीड एंड पे (Proceed & Pay) पर क्लिक करें।
⇒ पेमेंट करने के बाद आप सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है।
Job Loss Plan में ये कवर नहीं है है-
- यदि आप रिजाइन देते है
- यदि आप रिटायर होते है
- गलत कार्य या गतिविधि के कारण जॉब से निकाले जाना
- प्लान लेने के भित्तर 90 दिनों में जॉब चली जाये
आप 5 दिन के अंदर ये प्लान कैंसल करके अपना पैसा रिफंड प्राप्त कर सकते हो।
Read more on ASK Easy
- Vivek Ramaswamy has formally launched his 2024 presidential campaign
- PF advance withdrawal : घर बैठे आसानी से निकाले पीएफ के पैसे, ऐसे करें आवेदन
- How to earn money online in 2023