Kreditbee Loan: यह एक फाइनेंसियल एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप पर्सनल लोन, इंस्टेंट लोन आसानी से घर बैठे मोबाइल की मदद से ले सकते हो। यह ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करवाने वाला डिजिटल एप्प है, जो आपको प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा। पर्सनल लोन के लिए आपको बैंकों के चक्कर लगाकर और डॉक्यूमेंट की मोटी फाइल्स बनाने की जरूरत नहीं है। यहां आसानी से बिना किसी भागदौड़ के आप पर्सनल लोन ले सकते हो।
इससे लोन कैसे ले ?क्रेडिटबी क्या है? kreditbee sahi hai ya galat? जैसे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में आसानी से मिल जायेंगे। तो इस लेख को अंत तक पढ़े और इसमें दिए गए कूपन कोड का ही इस्तेमाल करें नहीं तो आपको प्रोसेसिंग फीस में छूट नहीं मिलेगी। इस आर्टिकल में दिए गए कूपन कोड का प्रयोग कर आप अपनी लोन की प्रोसेसिंग फीस को माफ़ करवा सकते है। ध्यान रहें यदि आप कूपन कोड का इस्तेमाल नहीं करते है , तो आपको प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ सकती है।
kreditbee kya hai? (क्रेडिटबी क्या है)
What is kreditbee – क्रेडिटबी एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हो। आप नौकरी करते हो या बिज़नेस आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हो और यह क्विक एन्ड इंस्टैंट लोन है, जो तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देता है। यानि की लोन पास करने की कोई लम्बी प्रक्रिया नहीं है, तुरंत ही आपके बैंक खाते में लोन के पैसे जमा हो जायेंगे।
बिना किसी बैंक में जाये और बिना कोई डॉक्यूमेंट फाइल तैयार किये डिजिटल प्रोसेस से ये लोन आप ले सकते हो। क्यूंकि इसकी साडी प्रोसेस ऑनलाइन डिजिटल तरीके से पूरी होती है, जिसमे आपको कोई फिजिकल कागज या आधार कार्ड कहीं देने की जरूरत नहीं है। अप्लाई करके पूरी प्रोसेस करके 10 मिनट में लोन आपके बैंक खाते में ले सकते है।
यह आपको 1000 से 4 लाख तक का लोन देता है। इस लोन को आप फ्लेक्सिबल emi के रूप में लौटा सकते हो यानि पूरा लोन एक साथ नहीं भरना पड़ेगा , आप हर महीने किस्तों के रूप में इस लोन को चूका सकते है।
Kreditbee Interest Rate
Kreditbee App से लोन लेने पर आपको 0% से 29.95% तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा। यानि ब्याज दर काफी महंगी हो जाती है। इसकी इतनी ब्याज दर होने का मुख्य कारण है की , यह आपको कोलैटरल फ्री लोन देता है, यानि आपसे कोई चीज बंधक के रूप में नहीं रखता है और आपको तुरंत ही लोन दे देता है। यह आपको देखना होगा की इतनी महंगी ब्याज दर पर आपको लोन लेना चाहिए या नहीं और फिर भी यदि आपको जरूरत हो तो आप लोन लेकर जल्दी भर दे।
[wptb id=2255]
Paytm UPI Lite 2023: paytm upi lite kya hai
उदाहरण के लिए आप नौकरी करते है और इससे लोन लेते है , तो ब्याज दर –
लोन अमाउंट – ₹ 50,000
टेन्योर – 12 महीने || ब्याज दर – 20% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीस – 2.5 % यानि 1250 रूपये
यदि आप नए ग्राहक हो तो – ₹ 200 (Onboarding Fee) + ₹ 261 (GST)
EMI – ₹ 4,632 || APR – 26.92%
आपको मिलेगा – कुल ₹ 48,289
आपको भरना पड़ेगा – ₹ 55,580
यानि आपको कुल ब्याज – ₹ 5,580 रूपये भरना पड़ेगा।
Kreditbee loan amount list
इसके माध्यम से आप चार प्रकार के लोन ले सकते हो जिसमे – Flexi Personal Loan, Personal Loan for Salaried, Personal Loan for Self, and Purchase on EMI प्रकार के लोन उपलब्ध है , जिसकी लिस्ट निचे दी गयी है।
[wptb id=2259]
Kreditbee Coupon Code Kya Hai?
यदि आप प्रोसेसिंग फीस में छूट पाना चाहते है, तो निचे दिए गए कूपन कोड का इस्तेमाल जरूर करें , अन्यथा आपको प्रोसेसिंग फीस – 2.5 % का भुगतान करना पड़ेगा।
[wptb id=2256]
Kreditbee Reviews
आप क्रेडिटबी पर भरोसा कर सकते है, क्यूंकि यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत NBFCs के साथ मिलकर काम करता है। यानि यह मात्र एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है इसके साथ अन्य कई वित्तीय कम्पनिया काम करती है, जो RBI बैंक द्वारा प्रमाणित एवं पंजीकृत कंपनियां है। इसमें आपके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं होती है, यह एक विश्वसनीय लोन प्लेटफार्म है , सबसे बड़ी बात इसे भारत में ही बनाया गया है और यह एक भारतीय कम्पनी है।
क्रेडिटबी IIFL फाइनेंस कम्पनी के साथ मिलकर आपको लोन देने का काम करती है। यानि इसके कई लेंडिंग पार्टनर है, जो आपका लोन approve करते है। इसमें आपको फ़ास्ट और बिना कागज के त्वरित पर्सनल लोन मिलता है।
बैंक में जाकर लाइनों में लगाना और कई बार वेरिफिकेशन करने से तो यह बेहतर है , की आपको घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के मध्य से ही लोन मिल जाये। यह आपकी छोटी-छोटी जरूरतों जैसे – शॉपिंग, मेडिकल को पूरा करने में काफी उपयोगी है।
Kreditbee Customer Care Number क्या है ?
क्रेडिटबी से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहते है, तो हमेशा सही कस्टमर केयर नंबर का प्रयोग करें अन्यथा आपको कई वित्तीय जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है। आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर चोरी भी हो सकती है। हमने आपके लिए ऑफिसियल वेबसाइट और प्ले स्टोर से कंपनी के कस्टमर केयर की जानकारी आपके साथ साझा की है।
[wptb id=2257]