Paytm UPI Lite 2023: paytm upi lite kya hai

Paytm UPI Lite: पेटीएम यूपीआई लाइट पेमेंट का एक आसान  एवं सुरक्षित तरीका है।  ऐसे उपभोक्ता जो दिन में कई छोटे-छोटे पेमेंट्स ऑनलाइन upi के माध्यम से करते है , उनके लिए पेटीएम यूपीआई लाइट एक गेम चेंजर साबित हो रहा है। यह पेमेंट का फास्टेस्ट से फास्टेस्ट तरीका है, जो उपभोक्ता को किसी  को भुगतान करने के लिए त्वरित सुविधा देता है।

Paytm UPI Lite kya hai?

पेटीएम यूपीआई लाइट भुगतान करने का एक ऐसा आसान और सुविधाजनक तथा सुरक्षित  तरीका है, जिसके माध्यम से कोई पेटीएम यूजर बिना किसी पासवर्ड या UPI PIN का उपयोग करके UPI पेमेंट कर सकता है।  यह एक बहुत ही सिंपल एवं 100% सिक्योर्ड भुगतान का तरीका है। इसकी महत्वपूर्ण विशेषता यहीं है, कि इसमें  आपको भुगतान करते समय कोई पिन या पासवर्ड नहीं डालना पड़ता है, और आपका पेमेंट पूरा हो जायेगा।

paytm upi lite kya hai
People using mobile bank for remittance of money. Man and woman with smartphones sending coins to each other. Vector illustration for cashless transactions, financial app, payment transfer concept
  • यह त्वरित ऑनलाइन भुगतान का एक तरीका है।
  • इसमें भुगतान करते समय कोई पिन/पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है।
  • छोटे-छोटे भुगतान को आसान बनाने और लम्बी प्रक्रिया को और आसान करने के लिए UPI Lite बनाया गया है।

उदाहरण के लिए आप मार्किट में गए हुए है, और आपको छोटे-छोटे भुगतान करने है, जैसे – ₹ 10, ₹ 60, ₹ 110 जैसे पैमेंट आपको बार – बार करना पड़  रहे और आपको हर बार पिन डालना पड़ रहा है।  तब आप पेटीएम यूपीआई लाइट के माध्यम से भुगतान करके इस पिन और पासवर्ड से छुटकारा पा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

paytm upi lite offer

पेटीएम यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर आपको पेटीएम कंपनी की और से ₹ 100 का कैशबैक मिल सकता है।  पेटीएम यूपीआई लाइट को चालू  करने के लिए आपको पेटीएम यूपीआई लाइट में कुछ पेमेंट डालना होगा चाहे वः ₹ २० का ही पेमेंट क्यों न हो उसके बाद जब आप एक्टिवेट करोगे तो आपके पेटीएम यूपीआई लाइट चालु हो जायेगा और आपको वॉलेट में ₹ 100 का कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिल सकता है, उसे स्क्रैच करके ये पेमेंट आपके वॉलेट में दिखने लगेगा।

paytm upi lite to bank transfer
paytm upi lite to bank transfer

paytm upi lite limit (पेटीएम यूपीआई लाइट लिमिट)

पेटीएम यूपीआई लाइट पर भुगतान की एक तय लिमिट होती है, चूँकि पेटीएम यूपीआई लाइट छोटे – छोटे दोहराये जाने वाले पेमेंट के लिए बनाया गया है , तो इसमें आप ₹ 2000 तक का भुगतान पेटीएम यूपीआई लाइट के माध्यम से कर सकते हो।

  • paytm upi lite limit is upto ₹ 2000

paytm upi lite customer care number

Paytm App पर हेल्प & सपोर्ट सेक्शन में जाकर भी आप ये कटोमेर केयर नंबर प्राप्त कर सकते है।

  • पेटीएम का कोई कस्टमर केयर नंबर (Bank, Wallet & Payment related) – 0120 445 6456
  • To report a bank fraud or unauthorized transaction –1800 120 130

paytm upi lite charges

पेटीएम यूपीआई लाइट को एक्टिवेट करने के लिए पेटीएम की और से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है। पेटीएम यूपीआई लाइट पूरी तरह से फ्री है और यह सुविधा आपको पेटीएम यूपीआई के माध्यम से ही पेटीएम एप्प के अंदर ही मुफ्त में मिलती है।

Paytm UPI id

paytm upi lite app – अगर आप पेटीएम यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करते है, तो आप पेटीएम यूपीआई लाइट का उपयोग नहीं कर पाएंगे इसीलिए आपको पहले पेटीएम यूपीआई सेट करना होगा।  पेटीएम यूपीआई लाइट चलने के लिए निचे दी गयी लिंक से पेटीएम एप्प डाउनलोड करें और फिर पेटीएम यूपीआई आईडी बनाये उसके बाद होमपेज पर आपको पेटीएम यूपीआई लाइट का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा , उस पर क्लिक करके आप पेटीएम यूपीआई लाइट को एक्टिवटे कर सकते है।

Experience lightning-fast UPI payments with Paytm!

Get up to ₹100 cashback when you make your first UPI payment or top up UPI Lite balance. Hurry! Offer expires in 7 days.

अभी डाउनलोड करें : PayTm UPI Lite

paytm money coupon code
paytm money coupon code

यदि आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करके पैसा कमाना चाहते है, तो आपको  डीमैट अकाउंट  जरूरत होगी इसके लिए आप पेटीएम मनी एप्प के माध्यम से भी डीमैट खाता खोल सकते है।

Avalon Technologies IPO 2023 खरीदें या नहीं क्या है पूरी जानकारी

पेटीएम FaQ’s 

1. paytm kiski company hai?

Ans. paytm को विजयशेखर शर्मा द्वारा स्थापित किया गया था।

2. यूपीआई किसको बोलते हैं?

Ans. UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस जिसके माध्यम से स्मार्टफोन या फीचर फोन का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से भुगतान कर सकते है और भुगतान प्राप्त भी कर सकते है।

3. paytm app kisne banaya?

Ans. विजय शेखर शर्मा ने

4. upi kisne banaya?

Ans. यूपीआई को भारत सरकार की एक संस्था NPCI द्वारा विकसित किया गया है , जो नॉन प्रॉफिट संस्था है और इसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है।

5. क्या पेटीएम चीनी कंपनी है?

Ans. नहीं, पेटीएम पूरी तरह से भारत की कम्पनी है , क्यूंकि इसको भारत के विजय शेखर शर्मा द्वारा बनाया गया है।

paytm upi lite,
paytm upi lite kya hai,
paytm upi lite features,
paytm upi lite activate kaise kare,
paytm upi lite benefits,
paytm upi lite setup,
paytm upi lite se paise kaise transfer kare,
paytm upi lite 2023,