मध्य प्रदेश के महिलाओं को लगातार लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है. लाडली बहनों को अभी तक तीन किस्तों का लाभ मिल चूका है. लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की राशी सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा जमा की जाती है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अभी 27 अगस्त को रक्षाबंधन के उपहार के लिए प्रदेश की बहनों के खाते में 250 रुपये जमा किये थे .
लाडली बहना योजना क्या है ?
लाडली बहना योजना एक सरकारी योजना है जिसे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए शुरू की गई थी इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये उनके बैंक बैंक खाते में जमा किये जाते है, इस राशी को धीरे-धीरे बढाया जाएगा और इस राशी को 3000 रुपये प्रतिमाह तक किया जाएगा . इस योजना के के शुरू होने के बाद प्रदेश की महिलाएं काफी उत्साहित और खुश है.
इन महिलाओं को करना पड़ेगा लाभ परित्याग
- जिन महिलाओं ने तीन क़िस्त प्राप्त कर ली और किसी सरकारी नौकरी में उसका चयन हो गया है तो ऐसी महिलाओं को लाडली बहन योजना लाभ परित्याग का विकल्प का उपयोग करना होगा .
- ऐसी महिलाएं जिनका नाम पोर्टल पर अपात्र सूचि में हो और लाभ मिल रहा है इन महिलाओं को भी लाभ परित्याग करना होगा.
- ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र तीन क़िस्त तक 60 वर्ष से कम थी पर अब 60 से ज्यादा हो गई है ऐसी महिलाओं को भी लाभ परित्याग करना होगा .
- ऐसी महिला जो किसी घटना का शिकार हो गई हो और सरकार से किसी अन्य पेंशन का लाभ उठा रही हो इस महिलाओं को भी लाभ परित्याग करना होगा .
- इसके अलावा शासकीय वभाग/मंडल/स्थानीय निकाय मे नियमित/स्थायिकर्मी /संविदाकर्मी या पेंशन आदि प्राप्त करने वाली महिलाओं को भी लाभ परित्याग करना होगा .
- इसके अलावा कोई महिला स्वेच्छा से योजना का लाभ परित्याग करना चाहे हो वो कर सकती है .
ये भी पढ़े :-
सभी बहनों के खाते में जमा हुए रक्षाबंधन के 250 रुपये, इस तरीके से चेक करें पैसा आया है या नहीं
ऐसे करें लाडली बहना योजना में लाभ परित्याग
- सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- अब आपके सामने योजना का होमपेज ओपन हो जाएगा .
- अब आपको होमपेज पर “लाभ परित्याग” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें .
- अब आपको समग्र नंबर डालना होंगा और कैप्चा भरकर otp भेजे पर क्लिक करें .
- अब आपको otp दर्ज करना है और आगे प्रोसेस करना है .
- अब आपको इसमें “में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही हु और में स्वेच्छा से इस योजना का लाभ परित्याग करना चाहतीं हूँ” इस डब्बे पर टिक करके प्रोसेस पूरी कर लें .
- अब आपका लाभ परित्याग हो चूका है आगे आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगी .
ऐसे देखे लाडली बहना योजना अपात्र सूची
- सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
- अब आपके सामने योजना का होमपेज ओपन हो जाएगा .
- अब आपको अपात्र सूची का विकल्प दिखाई देगा उस आर क्लिक करें.
- अब आपका समग्र नंबर डाले और कैप्चा भरकर otp भेजे पर क्लिक करें .
- अब otp दर्ज करें और सभी मांगी गई जानकरी जैसे जिला, तहसील , गाँव आदि का चयन करें .
- अब आपके सामने योजना की अपात्र सूची आ जाएगी उसमे आप अपना नाम चेक कर सकती है .
लाडली बहना योजना से जुडी जानकरी और सहायता के लिए आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें !