India Post gds Recruitment and Merit List 2023

India Post gds Recruitment : india post gds result 2023 kaise check kare yah jankari is article me sabse satik or fact check karke batayi gyi hain. isase jude sabhi facts and myths ko bataya gya hai. इंडिया पोस्ट GDS की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की लिंक और ऑफिसियल वेबसाइट क्या है।  चूँकि भारतीय डाक ग्रामीण सेवक की 40889 पोस्ट केलिए भर्ती निकली थी।  अब सभी फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को इसके रिजल्ट और मेरिट सूचि आने का इंतजार कर रहे है।india post gds result 2023 pdf download.

India Post gds online

भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें चयनित उम्मीद्वार को ब्रांच पोस्ट मास्टर और अस्सिस्टेंस ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर नियुक्त किया जायेगा। ग्रामीण डाक सेवक के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।  उम्मीदवार इंडिया पोस्ट GDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

ग्रामीण डाक सेवक के लिए पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) (ब्रांच
पोस्टमास्टर (बीपीएम) / असिस्टेंस ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) / डाक सेवक) के पदों की भरने के लिए यह आवेदन मांगे गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

India post gds recruitment 2023

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 की सबसे महत्वपूर्ण भर्ती रही है, लाखों बेरोजगार युवाओं ने इसके लिए ऑनलाइन आवदेन इंडिया पोस्ट GDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर किये है। 27 जनवरी 2023 से इसके आवेदन ऑनलाइन भरना प्रारम्भ हुए थे जो 16 फरवरी 2023 तक भरे गए थे। कई योग्य अभ्यर्थियों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे। अब सभी आवेदनकर्ता इसके रिजल्ट और मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे है, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है।  17 फरवरी से 19 फरवरी तक अभ्यर्थी फॉर्म में कोई सुधार करवाने चाहते थे , तो करवा सकते थे। मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद भर्ती की प्रक्रिया की पूरा किया जाएगा ।

india post gds notification in hindi

1. Registration/Application Submission Start Date:    27.01.2023 to 16.02.2023

2. Edit/Correction Window for Applicant:          17.02.2023 to 19.02.2023

3. Result Declared /Merit declared

Released soon by India Post

India post gds salary

Sl.           Category                            TRCA Slab
i.                BPM                            Rs.12,000/- -29,380/-
ii.        ABPM/Dak Sevak               Rs.10,000/- -24,470/

is india post gds a government job

GDS are holder of a Civil posts but they are outside the regular Civil Services of Union of India and governed by GDS. जीडीएस एक सिविल पद के धारक हैं लेकिन वे भारत संघ की नियमित सिविल सेवा के बाहर हैं,और जीडीएस द्वारा शासित होते है।  यह पूरी तरह से सरकारी नौकरी है , जो केंद्र सरकार के अधीन संचालित होती है। इसमें वेतन भी बहुत अच्छा मिलता है शायद यही करना है कि बड़ी – बड़ी डिग्री धारक भी इस पद के लिए आवेदन करते है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस सिलेक्शन प्रोसेस

  • सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों को पोस्ट जीडीएस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • मेरिट सूची कक्षा 10वीं  की Secondary School परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। The Merit list will be prepared on the basis of marks obtained in Secondary School Examination of 10th standard of approved Boards.

india post gds merit list 2023

भारतीय डाक विभाग द्वारा निकली गयी ग्रामीण डाक सेवक 2023 का रिजल्ट और मेरिट सूचि इसकी ऑफिसियल  वेबसाइट पर अपलोड की जाती है।  यदि आप इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2023 pdf download करना चाहते है , तो इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  वहां आप अपने स्टेट और डिवीज़न के हिसाब से जीडीएस की मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट लिए हम आपको पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहा है –

India Post gds Recruitment and Merit List 2023

india post gds online merit list डाउनलोड करने के लिए डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें

अब आपको होमपेज पर new अपडेट दिख रहा होगा जहां लिखा होगा मेरिट सूचि (Merit List 2023) उस पर क्लिक करें।

अब आपको अपना राज्य (state) और डिवीज़न (मंडल/जिला/तालुक्का) सेलेक्ट करना पड़ेगा

अब आपको मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का बटन मिल जायेगा।

india post gds official website

https://indiapostgdsonline.gov.in/

India post gds online Result

सभी भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार जीडीएस के Result और Merit List का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। और उम्मीद है कि आप गामिन् डाक सेवक बन जायेगा। आपको ग्रामीण डाक सेवक की मेरिट सूचि का इंतजार कुछ टाइम और करना पड़ेगा क्यूंकि इसका रिजल्ट मार्च महीने के आखरी सप्ताह तक आने की उम्मीद है।  जल्द ही ग्रामीण डाक सेवक अपनी india post gds official website (आधिकारिक वेबसाइट)  इंडिया पोस्ट जीडीएस पर रिजल्ट और मेरिट सूची को प्रकाशित करेगा। तब आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से india post gds result 2023 merit list डाउनलोड कर  सकते हो।

India post gds merit list FaQ’s

1. india post gds merit list in up

Ans. Go to official website home page and click on your state and then select your division and submit, now you can download merit list in up.

2. india post gds cut off 2023

Ans. Released soon…

3. इंडिया पोस्ट जीडीएस का फुल फॉर्म | india post gds ka full form

Ans. ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)

4. india post gds ka salary

Ans.  i. BPM Rs.12,000/- -29,380/-

         ii. ABPM/Dak Sevak Rs.10,000/- -24,470/

5. india post gds vacancy

Ans. Total vacancy 40899

6. india post gds notification

Ans. https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Notifications/Model_Notification.pdf copy this link and pest on google notification well be downloaded.

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद और यदि आप ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट से जुड़ा अपडेट लगातार पाना चाहते है , तो हमारे टेलीग्राम चैंनल SK Group Helpline  से जरूर जुड़े.