मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने प्रदेश की मध्यम एवं आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब वर्ग की महिलाओं को पक्का आवास मुहैया कराने के लिए 17 सितंबर 2023 को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’ का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकर सभागार, भोपाल में लाड़ली बहनों को सम्बोधित करते हुए इस योजना को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रारम्भ किया। इस आर्टिकल में हम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने और इसकी पात्रता क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं-
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना क्या हैं?
सीएम लाडली बहना आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की ऐसी महिलाएं जिनके पास अभी कोई आवास नहीं है अथवा एक या दो कमरे का कच्चा मकान है, उन्हें मध्यप्रदेश शासन की ओर से पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिन बहनों के परिवार में अभी तक किसी भी सदस्य को पूर्व में आवास योजना का लाभ प्राप्त न हुआ हो उन्हें इस योजना के तहत पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा।
सीएम लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को इस योजना में लाभ लेने के लिए 17 सितंबर 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक अपने वार्ड, पंचायत के कैंप में जाकर आवेदन करना होगा। ध्यान रहे की यदि आपको पहले किसी भी सरकारी आवास योजना का लाभ मिला है, तो इस योजना में आवेदन नहीं करें।
सीएम लाडली बहना आवास योजना की पात्रता क्या है?
सीएम लाडली बहना योजना में लाभ लेने के लिए आपको इस योजना की पात्रताएं जानना बहुत जरुरी है अन्यथा आप इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे। यदि आप भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ लेना चाहते है, तो निचे दी गयी पात्रताओं को जरूर देखें-
- आवासविहीन अथवा एक कच्चा कमरा/दो कच्चा कमरा वाला घर हो
- मासिक आय 12,000 तक होनी चाहिए
- इससे पूर्व पीएम आवास योजना अथवा किसी भी सरकारी योजना का लाभ न मिला हो
- चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए
- सिंचित भूमि 2.5 एकड़ तथा असिंचित कृषि भूमि 5 एकड़ तक ही होना चाहिए
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो और न ही कोई आयकरदाता हो
- वे परिवार जो 2011 की SECC जनगणना से वंचित हो और उन्हें अभी तक राज्य अथवा केंद्र की आवास योजना का लाभ न मिला हो।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें
सीएम लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के लिए आपको निम्न चरण को देखना होगा-
- सबसे पहले अपने समग्र ई केवाईसी का काम पूरा करें
- बैंक अकाउंट में डीबीटी सक्रिय करें
- अपनी पंचायत अथवा मोह्हला कैंप में जाकर आवेदन फॉर्म भरें
- इस आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी, लाड़ली बहना योजना की पावती भी लगाए
- अब इस आवेदन फॉर्म में आवेदक/हितग्राही का नाम व पता दर्ज़ करें
- आवेदक के पिता/पति का नाम, आयु, जाति, लिंग, वर्ग, और परिवार की वार्षिक आय की जानकारी भरें
- अब आवेदक का आधार नंबर और समग्र आईडी नंबर दर्ज़ करें
- यदि आपके पास जॉब कार्ड नंबर होतो वह भी भरें
- अब अपना मोबाइल नंबर भरकर अपने वर्तमान आवास (शून्य/एक रूम कच्चा/दो रूम कच्चा) की स्थिति भरें
- यदि आप सीएम लाडली बहना योजना की लाभार्थी है, तो पंजीयन क्रमांक भी दर्ज़ करें
- अब अपना बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम, और IFSC कोड भरें
अब इस मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना आवेदन फॉर्म को अपनी पंचायत/कैंप में अधिकारी को जमा करवादे।
यह भी देखें: Jan Dhan Account: जन धन खाता कैसे खुलवाएं और जन धन अकाउंट लिमिट कितनी है
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने से पहले इससे जुडी महत्वपूर्ण तिथियों को जानना भी जरुरी है। यदि आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन फॉर्म भरकर पक्का मकान बनाना चाहते है, तो निम्न तारीखों का ध्यान रखें-
प्रारम्भ तिथि: 17 सितंबर 2023
अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2023
यदि आप भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना पक्का मकान बनवाना चाहते है, तो निचे दिए गए व्हाट्सएप्प ग्रुप को ज्वाइन करलें।