फास्टैग केवाईसी करने के लिए सरकार ने 31 जनवरी को डेडलाइन निर्धारित करी हैं इसके बाद फास्टैग केवाईसी नहीं करने पर उनके फास्टैग को बंद कर दिया जायेगा और वे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से नहीं कर पाएंगे. NHAI ने 31 जनवरी से पहले टोल किराये के भुगतान के लिए सभी फास्टैग उपभोक्ताओं को फास्टैग केवाईसी करने के निर्देश जारी किये हैं और यदि कोई समय पर फास्टैग केवाईसी नहीं करता हैं तो उनके फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जायेगा और ऐसे में उन्हें टोल किराये का भुगतान कैश में करना पड़ेगा.
आज इस आर्टिकल में हम आपको फास्टैग केवाईसी कैसे करें ? और फास्टैग केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें ? जैसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आपको फास्टैग केवाईसी के बारे में पता चल सके और आपको होने वाली असुविधा से बचा जा सकें.
फास्टैग केवाईसी कैसे करें ?
आपको फास्टैग केवाईसी करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा उसके बाद उस वेबसाइट पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना पड़ेगा. लॉग इन करने के लिए आपके पास आपका fastag में पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड होना चाहिए.
यदि आपके पास आपके fastag से लाइन्ड मोबाइल नंबर हैं तो आप सबसे पहले fastag की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर लें और यदि आपको पासवर्ड नहीं पता हैं, तो घबराइए नहीं आप अपना fastag का पासवर्ड रिसेट करके नया भी बना सकते हैं, उसके बाद आप लॉग इन कर सकते हैं.
जन आप लॉग इन करलें उसके बाद माय प्रोफाइल में जाकर सबसे पहले अपने फास्टैग केवाईसी का स्टेटस जरुर चेक करें उसके बाद आपको हम आगे फास्टैग में केवाईसी अपडेट कैसे करें? की प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े.
फास्टैग में केवाईसी अपडेट कैसे करें?
फास्टैग में केवाईसी अपडेट करने के लिए निम्न प्रक्रिया को अपनाएं-
- सबसे पहले ihmcl fastag की अधिकारिक वेबसाइट को खोलें
- अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी से मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए ओटीपी डालकर सबमिट करें
- जब वेरिफिकेशन हो जाएँ तो ‘My Profile’ सेक्शन पर क्लिक करें
- अब केवाईसी करने के लिए मेनू में दिए गये केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें
- केवाईसी के लिए ग्राहक का प्रकार चुने
- अब जो भी डिटेल्स मांगी गयी हैं उसे भरें और साथ में डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें
- इसके बाद आपका फास्टैग केवाईसी अपडेट हो जायेगा.
केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- गाड़ी का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड/वोटर आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक पासबुक
फास्टैग केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें?
- ihmcl fastag की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
- ‘My Profile’ सेक्शन पर पर जाएँ
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको फास्टैग केवाईसी स्टेटस मिल जायेगा.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. फास्टैग के लिए कौन से केवाईसी दस्तावेज चाहिए?
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय-पत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, पैन कार्ड.
2. क्या हम बिना केवाईसी के फास्टैग का उपयोग कर सकते हैं?
नहीं, 31 जनवरी 2024 के बाद आप बिना केवाईसी के फास्टैग का उपयोग नहीं कर सकेंगे.
3. फास्टैग को केवाईसी की आवश्यकता क्यों है?
सरकार टोल प्लाजा पर होने वाली धोखाधड़ी तथा उपभोक्ताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फास्टैग में केवाईसी अपडेट करवा रही हैं.
4. आरसी के बिना फास्टैग कैसे सक्रिय करें?
आरसी के बिना फास्टैग का पंजीकरण नहीं कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास आरसी उपलब्ध नहीं हैं, तो आप अपनी गाड़ी के चेसिस नंबर के माध्यम से अपना फास्टैग सक्रिय कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के स्थान पर चेसिस नंबर डालना पड़ेगा उसके बाद आरसी के बिना फास्टैग सक्रिय हो जायेगा.