Diwali tips 2023 : देश भर में दीवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, दीवाली खुशियों का त्योहार है लोग इस दिन को बड़ी धूमधाम से साथ मनाते है और इस दिन लोग पटाखे फोड़ते है और अपनी खुशियों को मनाते है। दीवाली के दिन छोटे बच्चे भी पटाखे फोड़ते है और कई बार ध्यान नहीं रखने से उनके हाथ जल जाते है। इस लेख में आप जानेंगे की अगर आपके बच्चे या किसी के पटाखे से हाथ या कोई हिस्सा जल जाए तो क्या उपचार करें ।
Diwali tips 2023: ठंडे पानी में रखे जला हुआ हिस्सा
Diwali tips 2023 :दीवाली रोशनी का त्योहार है और इस दिन अगर पटाखे और फुलझड़ी न जलाए तो त्योहार अधूरा सा लगता है इसलिए लोग इस दिन बड़ी धूमधाम से पटाखे जलाते है लेकिन इस दिन बच्चों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि कई बार पटाखे जलाने के दौरान बच्चे हादसे का शिकार हो जाते है और उनका हाथ जल जाता है। डाक्टरों का कहना है कि जले हुए हिस्से पर तुरंत उपचार ना किया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है ।
कई बार लोग पटाखे से जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट, बरनोल, या नीली दवा लगा लेते है जिससे उस समय तो जलन कम हो जाती है लेकिन बाद में जला हुआ हिस्सा रंगीन हो जात है और डाक्टर जले हुए हिस्से को देख नहीं पाता है। पटाखे से जले हुए हिस्से को कम से कम 15 मिनट या जब तक जलन कम न हो जाए जब तक ठंडे पानी में रखें लेकिन घाव को रगड़े नहीं।
ये भी पढ़े :
गोवर्धन पूजा कब हैं , आज या 14 नवंबर को जाने दिवाली शुभ मुहूर्त
पटाखे जलाते समय आंखों की सुरक्षा भी है जरूरी
Diwali tips 2023 : पटाखे जलाते समय सबसे ज्यादा ध्यान आखों का रखना पड़ता है क्योंकि छोटी सी चूक बड़ा नुकसान दे सकती है। अगर आखों में पटाखे से समस्या के कारण आखों की रोशनी भी जा सकती है। हमेशा पटाखे खुले मैदान या खुले स्थान पर ही जलाए और पटाखे फोड़ते समय आखों का ध्यान रखने के लिए सादे चस्में का उपयोग करें और रास्ते में लोगों के आते जाते समय पटाखे न फोड़े। अगर पटाखे से आखों की समस्या हो तो तुरंत डाक्टर के पास जाए ऐसे समय कोई भी असावधानी न बरते क्योंकि थोड़ी सी चूक से आखों की रोशनी भी जा सकती है।
उपचार के लिए डाक्टर से अवश्य सलाह लें
अगर पटाखे जलाते समय आखों में या शरीर का कोई हिस्सा जल गया है और अगर घाव गम्भीर है तो घर पर इलाज न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं क्योंकि मामलों में ढील रखने से आगे बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए दीवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाओ पर थोड़ी सी सावधानी अवश्य रखने जिससे आपको कोई नुकसान न हो ।