कप्तान रोहित , यशस्वी जायसवाल , रेविंद्र जडेजा और रविचंद्र अश्विन ने शानदार अर्द्धशतक पारियां खेली

आज भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखरी मैच खेला जा रहा है पहले मैच में भारत ने यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित के शानदार शतक एवम रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंदबाजी के दम पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी ।
उस मैच में विराट कोहली ने शानदार अर्थशतकीय पारी खेली थी।

आज सीरीज का दूसरा तथा अंतिम मुकाबला खेला जा रहा ही जिसमे कप्तान रोहित , यशस्वी जायसवाल , रेविंद्र जडेजा और रवि अश्विन ने शानदार अर्धशतक परियां खेली और भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, भारत के स्कोर दूसरे दिन के खेल के बाद 438 रन पर पहुंच गया ही जो की वेस्ट इंडीज की लिए पार करना काफी मुश्किल साबित होगा।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होते होते वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजपाल चंद्रपाल रेवींद्र जडेजा का शिकार बन चुके थे और वेस्ट इंडीज का स्कोर दिन का खेल खत्म होने तक 86 /1 है। यह मुकाबला इसलिए भी स्पेशल है  क्यूंकि यह भारतीय स्टार बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमे की विराट कोहली ने एक शानदार शतकीय पारी खेल कर इतिहास रच दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

विराट कोहली अपने 500 मैच में शतक लगाने के बाद दुनिया के ऐसे एकमात्र बल्लेबाज बन चुके है, जिसने 500 मैच में 100 या उससे अधिक का स्कोर बनाया हो विराट कोहली शुभमण गिल का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे, जिन्होंने 11 चोको की मदद से 206 गेंद 121 रनो को पारी खेली जो की 58.74से आई।  वह अपनी 206 वि गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश में अल्जारी जोसेप के एक सीधे ध्रो का शिकार बने आउट होने से पहले विराट ने एक इतिहास रच दिया था वह 500 वे मैच में शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज बन चुके है।

इससे पूर्व विराट कोहली ने 499 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलो में अब तक 25,461 बना लिए थे इससे पहले विराट ने 499 मैचों ने 75 शतक लगा दिए थे, विराट 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने ऐसा कारनामा विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और महेंद्र सिंह धोनी ने किया था और विराट कोहली ऐसा कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 76 शतक लगा चुके ही वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतको की रिकॉर्ड से महज 24 शतक दूर है। विराट कोहली वर्तमान सक्रिय क्रिकेटरों की सूची में सबसे शीर्ष है ।

विराट कोहली के इस टेस्ट सीरीज से पूर्व 110 टेस्ट मैचों में 48.9 की ओसत से और 55.2 के स्ट्राइक रेट से 8555 रन एवम 274
एक दिवसीय मैचों में 57.3 की ओसत और 93.6 की स्ट्राइक रेट से 12898रन ही इससे अतिरिक 115 T20 में 52.7 की ओसत और 138 को स्ट्राइक रेट से 4008 रन ही को की स्वयं में एक कीर्तिमान है।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत 2 टेस्ट मैचों और तीन एकदिवसीय एवम पांच T 20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसमे विराट कोहली टेस्ट एवम एकदिवसीय मैचों का ही हिस्सा होंगे बीसीसीआई ने विराट और कप्तान रोहित शर्मा को T 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया ही T 20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान और T 20 में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी सूर्य कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।