Business Idea: आधार विथड्रॉल सर्विस आज एक ऐसी सुविधा बन गई है ,जिसकी मदद से हम बिना बैंक में जाये और बिना किसी बैंकिंग डॉक्यूमेंट या जानकारी के बैंक खाते से आसानी से फिंगरप्रिंट लगाकर बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकते है। यह सुविधा उन इलाकों के लिए महत्वपूर्ण क्रन्तिकारी साबित हो रही है जो ग्रामीण क्षेत्र शहरो से अधिक दूर है ,और वहां कोई बैंक या बैंकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे देश में वित्तीय समावेशन के साथ ही डिजिटल क्षेत्र में तीव्र विकास के साथ डिजिटल वित्तीय क्रांति आ गयी है। इस लेखा में हम जानेंगे की कैसे आप इसे अपने बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकते है?
Business Idea 2023
मैं एक AEPS सेवा कैसे प्राप्त करूं ? आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौनसा है ? बैंकिंग एजेंट कैसे बने ? आधार withdrawal सर्विस प्रोवाइडर कैसे बने ? इन सभी सवालों के जवाब पाने और आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप की जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा अंत तक ध्यान से पढ़े
आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए जरूरी डिवाइस
AEPS service: Aadhar card se pese nikalne ke liye (आधार कार्ड से पैसे निकालनेके लिए ) आपको निचे दी गई लिस्ट की आवश्यक चीजों की जरूरत होगी –
- स्मार्टफोन (Smartphone)
- फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस (Fingerprint Device)
- एईपीएस सर्विस प्रोवाइडर id (Paynearby ID)
बैंकिंग एजेंट कैसे बने
How do I get an AEPS service: बैंकिंग एजेंट बनने के लिए आपके पास दो विकल्प होते है। पहला यह की आप किसी बैंक का कियोस्क सेंटर ले ले और दूसरा किसी AEPS सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी से Aadhar Enabled Payment Service की आईडी लेकर बैंकिंग एजेंट बन सकते है।
इन दोनों विकल्पों में बहुत कुछ अलग-अलग सुविधाएँ है। मै खुद भी एक बैंकिंग एजेंट हूँ। यदि आप क्वेवल आधार आधार कार्ड से पैसा निकालने वाली सुविधा लेना चाहते है, तो आपके लिए दूसरा विकल्प सही रहेगा। जिसमे आपको बैंकिंग एजेंट के अलावा ओर भी बहुत सारी सर्विसेज मिलेगी और इन सबकी मदद से आप अधिक से अधिक कमाई कर सकते हो।
AEPS service सेक्टर में आज के टाइम पर कई कंपनियां आधार विथड्रॉल सर्विसेस उपलब्ध करवा रही है, और मैंने भी 4 से 5 कंपनियों को ज्वाइन किया है ,लेकिन Paynearby का कोई मुकाबला नहीं है। हमारा फीडबैक यही है ,की आप paynearby की id से ही काम करें।और इस आर्टिकल में हम paynearby की ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बताएंगे।
आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड और पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- केंसल चेक (ऑप्शनल)
पैसा निकालने की आईडी कैसे बनाएं (How to make money withdrawing ID)
हम यहां मानकर चल रहे है ,की आप paynearby की सर्विस ले रहे है और हम यहां उसीकी प्रोसेस बता रहे है। paynearby की 99.7% की सफलता दर के साथ भारत की नंबर 1 कम्पनी है। इसमें आपको 25 से भी ज्यादा सुविधाएँ एक ही पोर्टल पर मिलता है।
पेनियरबाय की आई डी कैसे बनाये
- सबसे पहले यहां Paynearby पर क्लिक करें और Paynearby app डाउनलोड करें।
- अब ऐप पर क्लिक करके ऐप्प को ओपन करें,दी गई जानकारी को देखें skip ya next (नेक्स्ट) पर क्लिक करें।
- अब आपको Get Started का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अब Log in to your account का पेज खुलेगा ,जिस पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना है।
- जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालते हो आपको Join Paynearby (ज्वाइन पेनियरबाय) का ऑप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा ,जिस पर आपको Allow पर क्लिक करना है।
- अब आपको जीमेल सेलेक्ट करके एक OTP का ऑप्शन आएगा।
- जब OTP आ जाये तो उनको भरके Submit सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- Congratulation का मेसेज आएगा और लिखा आएगा Know You Are a Digital Pradhan
- आपका Login id और Password मेसेज के द्वारा आपके मोबाइल पर भेजा जायेगा।
- Login पर क्लिक करके लॉगिन करें और नए पसववर्ड की प्रोसेस पूरी करें।
- Old Password में अपना मोबाइल नंबर डाले।
Best AePS App: Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale App
AEPS service मार्केट में कई कंपनियां आधार विथड्रॉल सेवा उपलब्ध करवा रही है। उन कंपनियों के आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है –
- पेनियरबाय (Paynearby App)
- रापीपे (Rapi Pay)
- एयरपे (Airpay)
- स्पाइस मनी (Spice Money)
- फिनो मित्र (Fino Mitra)
दूसरे के आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
- आधार विथड्रॉल (Aadhar withdrawal) पर क्लिक करें
- यहां आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
- बैंक का चयन करें
- जितना पैसा ग्राहक निकलवाना चाहता है वो amount डाले
- मोबाइल नंबर डाले
- स्कैन पर क्लिक करें और फिंगर प्रिंट स्कैन करले
- अब आपको AEPS withdrawal successful का मेसेज आ जायेगा।
Read More: RBI UDGAM Portal link, registration, rbi org in unclaimed deposits
FaQ’s AEPS service
मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालते हैं?
किसी भी AEPS सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी से रिटेलर id बनाकर आप मोबाइल की सहायता से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है।
आधार कार्ड से 1 महीने में कितनी बार पैसा निकाला जा सकता है?
आधार कार्ड से 1 महीने में 5 बार पैसा निकाला जा सकता है. वहीं एक दिन दो बार मिनी स्टेटमेंट निकल सकते है।
आधार विड्रॉल से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
एक दिन में अधिकतम ₹ 10,000 निकल सकता है। लेकिन मंथली लिमिट सभी बैंको की अलग-अलग रहती है।
आधार कार्ड से कैसे पैसा चेक किया जाता है?
AEPS service आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?
- अपने फ़ोन पर *99*99*1# टाइप करके आधार नंबर डालना होगा
- और उसे वेरीफाई करने के बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लें
JOIN WHATSAPP GROUP
पैसे निकालने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
More query about aeps services
आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप कौन सा है? आधार बैंकिंग कैसे शुरू करें? विड्रॉल से कितना पैसा निकाल सकते हैं? क्या हम आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं?
सांवलिया कंप्यूटर मंदसौर
GKT DIGITAL EMPIRE
📲 8461011362,8966890362
Link पर क्लिक कर के मेसेज कर सकते है whatsapp पर
https://wa.me/message/JFOOE5B3Z2C2F1
पता – 10 स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स , दवा बाजार , जिला अस्पताल के सामने मंदसौर म. प्र.
Your Query about Aadhar Withdrawal
aadhar withdrawal,
aadhar withdrawal money,
aadhar withdrawal near me,
aadhar card money withdrawal app,
aadhar atm withdrawal,
aadhar money withdrawal app,
best app for aadhar withdrawal,
which app is best for aadhar withdrawal,
cash withdrawal using aadhar card,