UPI payment Charges : 1 अप्रैल से UPI यूजर्स को देना होगा 2000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज

UPI payment Charges : NPCI यानी (National Payment Corporation of India) ने upi मर्चेंट पेमेंट लार PPI यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट फीस लगाने के सुझाव दिया है। जिससे 2000 रुपये से अधिक का मर्चेंट पेमेंट करने पर 1.1 प्रतिशत PPI फीस देनी पड़ेगी यह 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा हालांकि यह चार्ज सिर्फ मर्चेंट खाता उपयोग करने वाले को देना होगा इस चार्ज से आम लोगो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

What is UPI | UPI क्या होता है ?

UPI का फुल फॉर्म होता है – Unified Payment Interface UPI एक मोबाइल भुगतान मेथड है जो आपको मोबाइल से एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजने का काम करता है। यानी आप गूगल पे, फ़ोन पे या paytm के जरिये पेमेंट करते है तो वो पेमेंट आप UPI की सहायता से ही कर पाते है। उसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। यह भुगतान करने की सबसे अच्छी प्रक्रिया है तथा यह भुगतान का सबसे सुरक्षित तरीका है।

UPI payment Charges Highlight

लेख श्रेणी UPI Payment Charges
UPI फूल फॉर्म Unified Payment Interface
कब से लागू होगा 1 अप्रैल 2023 से
कितना चार्ज लगेगा मर्चेंट 2000 या इससे अधिक भुगतान पर 1.1 प्रतिशत चार्ज
किसके द्वारा लागू किया गया NPCI द्वारा
NPCI फुल फॉर्म National Payment Corporation of India 
समीक्षा 30 सितम्बर तक

UPI payment Charges : कितना देना होगा चार्ज

NPCI ने मर्चेंट द्वारा 2000 से अधिक के भुगतान पर 1.1 प्रतिशत PPI फीस लगाने की सिफारिश की है। यानी यदि कोई व्यापारी अपने मर्चेंट खाते से गूगल पे, फ़ोन पे, paytm या किसी अन्य UPI app से पेमेंट करते है तो उन्हें यह अतिरिक्त चार्ज देना होगा सरकार इसे 1 अप्रैल 2023 से लागू कर देगी और 30 सितंबर से पहले इसकी समीक्षा की जाएगी। आम लोगो पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा यानी आपका UPI पर मर्चेंट खाता नहीं है तो आपको 2000 रुपये या इससे अधिक पेमेंट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

सरकार के राजस्व में होगी बढ़ोतरी

भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया और कैशलेस इंडिया के तहत डिजिटल भुगतान को काफी बढ़ावा दिया है अब सरकार इसको अपने राजस्व के तौर पर उपयोग करना चाहती है। भारत में कुल UPI पेमेंट में से 70 प्रतिशत पेमेंट 2000 रुपये या इससे अधिक का होता है। NPCI PPI फीस के जरिये सरकार के राजस्व में काफी बढ़ोतरी करेगी PPI फीस को 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा 1 अप्रैल के बाद व्यापरियों को 2000 रुपये या इससे अधिक भुगतान पर PPI फीस देना होगा।

यह भी पढ़े :-

how to do pan aadhar link online through e filing portal

UPI पेमेंट करने के फायदे 

  • UPI के जरिये पेमेंट तुरंत एक खाते से दूसरे खाते में पहुंच जाता है।
  • UPI डिजिटल भुगतान करने की सबसे अच्छी प्रक्रिया है।
  • UPI पेमेंट करने का सबसे सुरक्षित और सरल तरीका है।
  • UPI को NPCI यानी National Payment Corporation of India संचालित करती है।

सरकारी योजना और अन्य जानकारी तुरंत पाने के लिए नीचे लिंक से हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें।