मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र: CM Youth Internship Programme Madhya Pradesh के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की भर्ती करना चाहती है। इस प्रोग्राम के तहत अभी तक बैच 01 की भर्ती की जा चुकी और वे सभी जनसेवा मित्र प्रदेशभर में काम कर रहे है। अब मध्यप्रदेश सरकार बैच 02 की भर्ती के लिए आवेदन मांग रही है।
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र बनने का सुनहरा अवसर
मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम- बैच 2 “मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र” दूसरे बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो गयी है। यदि आप भी जनसेवा मित्र बनकर मध्यप्रदेश सरकार के साथ काम करना चाहते है, तो अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन जरूर करें।
इसमें युवाओं को सरकार के साथ जुड़कर सरकारी योजना में काम करने का मौका मिलेगा। इसमें प्रदेश के युवा जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के लिए कार्य करेंगे। इस भर्ती के अंतर्गत लगभग 15 जनसेवा मित्र प्रत्येक विकासखंड में चयनित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र इंटर्नशिप योजना आवेदन
मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम- बैच 01 के आवेदन 07 दिसंबर 2022 से 22 दिसंबर 2022 तक लिए गए थे। अब जुलाई में बैच 02 के ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है। अब मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम- बैच 02 के लिए 02जुलाई 2023 से 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है।
इस इंटर्नशिप के लिए 18-29 वर्ष की आयु वर्ग वाले युवा आवेदन कर सकते है। यदि आप ग्रेजुएट हो तो ही इसमें आवेदन करने की पात्रता रखते हो।
इसमें आवेदन करने के लिए www.services.mp.gov.in पर जाये और मांगी गयी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन सबमिट कर दे। इसमें आवेदन करने के लिए आपका समग्र आईडी में kyc होना जरुरी है।
इसमें वही युवा आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने विगत दो वर्षों के भीतर अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
ये भी पढ़े: गांव में रहकर करें ये बिज़नेस कमाई होगी लाखों में जानिए कितनी होगी कमाई
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र सैलरी
इस प्रोग्राम के तहत कोई सैलरी नहीं दी जाएगी बल्कि युवाओं को काम के बदले स्टाइपंड जरूर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र को 8000 रूपये हर महीने स्टापेन्ड के रूप में प्राप्त होंगे। इसके अंतर्गत पुरे मध्यप्रदेश में 4695 इंटर्न का चयन किया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट: eservices