LPG Gas Price: रक्षाबंधन पर केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को दिया 400 रूपए का तोहफा, यहां से चेक करें पेमेंट स्टेटस

LPG Gas Price: आज के इस समय में महंगाई से आम जनता की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है जिसको ध्यान में रखकर के मोदी सरकार के द्वारा समय-समय पर देश की आम जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।  जिससे कि आम लोगो की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके इसी तरह की एक योजना है एलपीजी गैस सब्सिडी योजना।

एलपीजी गैस सब्सिडी योजना के अंतर्गत घरेलु गैस उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी गैस सब्सिडी प्रति वर्ष दी जाती है ताकि आम जनता की आर्थिक स्थिति में कुछ हद तक सुधार लाया जा सके और उन्हें जीवन निर्वाह एवं दैनिक कार्य करने में आसानी हो इस योजना के अंतर्गत घरेलु गैस उपभोक्ताओं को सरकार के द्वारा विभीन स्तर पर सब्सिडी दी जाती है।

एलपीजी गैस रेट (LPG Gas Price)

एलपीजी गैस कैलंडर अब सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने अब सभी उपभोक्ताओं को ₹200 के कम दाम पर एलपीजी गैस कैलंडर उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम के त्यौहार के अवसर पर 200 रूपये एलपीजी गैस रेट कम कर दिए है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कम होने से आम लोगों में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा है क्यूंकि अभी रक्षाबंधन और ओणम का त्यौहार भी है ऐसे एलपीजी गैस रेट कम करना आम जनता को राहत की सौगात मिली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

LPG gas cylinder price कम करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन ओर आसान होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हर बहना खुश रहे, स्वस्थ्य रहे, सुखी रहे! ईश्वर से यही कामना है।

एलपीजी गैस प्राइस टुडे (lpg gas rate today)

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि अब गैस सिलेंडर ₹200 के कम दाम पर उपलब्ध कराया जायेगा। अब पुरे देश में सभी घरेलु एलपीजी उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी मिलेगी। अभी तक केवल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही 254 रूपये की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद सभी लाभार्थियों को 200 रूपये प्रति सिलेंडर 200 रूपये की एलपीजी गैस सब्सिडी मिलेगी।

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को 454 रूपये की सब्सिडी मिलेगी क्यूंकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 254 रूपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही थी। इस घोषणा के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दोनों सब्सिडी की राशि मिलकर 454 रूपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत (lpg gas cylinder price)

कैबिनेट ने पुरे देश में एलपीजी गैस सिलेंडर के घरेलु एलपीजी उपभोक्ताओं को 200 रूपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। साथ ही इसमें एक फैसला यह भी लिया गया है कि उज्ज्वला योजना के एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली 254 रूपये की सब्सिडी को भी दिया जायेगा। इस प्रकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 454 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी।

यह भी देखें: (LPG Gas Cylinder) मोदी सरकार ने दिया रक्षाबंधन पर 634 रूपये में एलपीजी गैस सिलेंडर का तोहफा

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h5″ question-0=”एलपीजी गैस का फुल फॉर्म?” answer-0=”लिक्विड पेट्रोलियम गैस” image-0=”” count=”1″ html=”true”]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h5″ question-0=”एलपीजी गैस कहां से आती है?” answer-0=”एलपीजी गैस मुख्य रूप से दो स्रोतों कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस से प्राप्त होती है. कच्चे तेल में प्रोपेन और ब्यूटेन गैसें होती हैं, जो एलपीजी के मुख्य घटक हैं. प्राकृतिक गैस में भी प्रोपेन और ब्यूटेन गैसें होती हैं। एलपीजी गैस का उत्पादन करने के लिए, इन गैसों को एक संपीड़न प्रक्रिया से गुजारा जाता है। इस प्रक्रिया में, गैसों को उच्च दबाव में संपीड़ित किया जाता है, जिससे वे तरल हो जाती हैं। ” image-0=”” count=”1″ html=”true”]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h5″ question-0=”एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करे?” answer-0=”एलपीजी गैस की आधिकारिक वेबसाइट, mylpg.in पर जाकर अपनी सब्सिडी चेक कर सकते हैं। ” image-0=”” count=”1″ html=”true”]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h5″ question-0=”which gas is used in lpg cylinder?” answer-0=”LPG is a mixture of propane and butane gases.” image-0=”” count=”1″ html=”true”]

[saswp_tiny_multiple_faq headline-0=”h5″ question-0=”in which unit do we measure lpg gas tanks?” answer-0=”LPG gas tanks can be measured in two units: kilograms or liters. LPG tank will vary depending on the manufacturer and the specific design of the tank.” image-0=”” count=”1″ html=”true”]