लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त जल्दी ही लाड़ली बहनों के खाते में जमा होने वाली है। इससे पहले लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून को मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में डीबीटी की माध्यम से जमा की थी। लेकिन कई ऐसी महिलाएं है जो पहले चरण में आवेदन नहीं कर पाई थी, वो महिलाएं दूसरे चरण में आवेदन कर सकती है दूसरे चरण में 21 वर्ष की महिलाएं भी आवेदन कर पायेगी।
लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेश की बहनों के खाते में जमा किये थे। अब सभी लाभार्थी बहनों को लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त का इंतजार है। लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इंदौर से लाड़ली बहनो के खाते में जमा करेंगे अगर किसी महिला के बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं है तो 10 जुलाई से पहले अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करा लें अन्यथा दूसरी क़िस्त भी अटक सकती है।
लाड़ली बहना योजना एक नजर में
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश की महिलाएं |
उद्देश्य | महिलाओं को सशक्त बनाना |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
योजना की पहली किस्त | 10 जून 2023 |
किस्त राशि | 1000/- |
लेख श्रेणी | लाडली बहना योजना द्वितीय चरण आवेदन देरी |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन कब होंगे शुरू ?
लाड़ली बहना योजना के पहले चरण में कई महिलाओं ने आवेदन नहीं किया था, अब वो महिलाएं द्वितीय चरण के आवेदन का इंतजार लार रही है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है सरकार जल्दी ही दूसरे चरण के आवेदन शुरू करने वाली हैं हालांकि सरकार ने इसको लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है पर कई रिपोर्ट और सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार जुलाई के पहले सप्ताह में ही दूसरे चरण के आवेदन शुरू कर सकती है। जैसे ही लाड़ली बहना योजना के नये आवेदन शुरू होंगे आपको लेख के माध्यम से सूचना दी जायेगी।
दूसरे चरण के आवेदन से पहले कर लें तैयारी
लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के आवेदन जल्द शुरू होने वाले है इससे पहले जिन महिलाओं को योजना में आवेदन करना है। वो आवेदन के लिए योजना में आवश्यक दस्तावेज को तैयार कर लें ताकि जब भी आवेदन शुरू हो आपको ज्यादा समस्या न हो और तुरंत आवेदन हो जाये। आवेदन के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी, आधार कार्ड में नाम, जन्म तारीख और एड्रेस चेक कर लें यदि सही नहीं है तो अपडेट करा लें वरना आवेदन में परेशानी आ सकती है इसके अलावा अगर आपकी समग्र आईडी नहीं या शादी के बाद आपने नाम ट्रांसफर नहीं कराया है तो जल्दी करा लें वरना आवेदन में परेशानी आ सकती है। इसके अलावा अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करा लें और उसमें डीबीटी इनेबल करा लें ।
लाड़ली बहना योजना की दूसरी क़िस्त 10 जुलाई को होगी जमा बहनों के खाते में जमा होंगे इतने रुपये
दूसरे चरण के आवेदन में क्या है नियम ?
दूसरे चरण के आवेदन में विभिन्न नये नियम जोड़े गए है।
- अब 21 वर्ष की महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना में आवेदन कर सकती है।
- जिन महिलाओं के परिवार के सदस्य के नाम से ट्रेक्टर है वो भी आवेदन कर सकती है।
- लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि 1000 रुपये को धीरे – धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह तक किया जायेगा।