सोने के भाव: हाल ही में सोने के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखे जा रहे है। पिछले कई दिनों के बाद अब सोना काफी सस्ता हो गया है। लेकिन यह भाव फिक्स नहीं रहा है, कभी भी कम ज्यादा हो सकता है। वर्तमान सफ्ताह में सोने के भाव में गिरावट देखी गयी है।
सोने के भाव में आयी भारी गिरावट
इस बड़ी गिरावट के साथ ही सोना 58000 रूपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। यह भाव इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी किया जाता है। बीते शुक्रवार को सोना 58055 रूपये प्रति 10 ग्राम की स्तर पर चलकर बंद हुआ था। MCX और अंतर्राष्टीय मार्किट में सोने का भाव बिना टैक्स के होता है, इसीलिए रिटेल प्राइस में अंतर दिखाई देता है।
Retail Selling Rates for Gold Jewellery
18 कैरेट सोने का भाव: 4740 रूपये प्रति ग्राम
20 कैरेट सोने का भाव: 5208 रूपये प्रति ग्राम
22 कैरेट सोने का भाव: 5712 रूपये प्रति ग्राम
सोने का ताजा भाव
यदि आप सोने के ताजा भाव (Gold Price Live Update) देखना चाहते है, तो आपको इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मोबाइल नंबर मिस्ड कॉल करना होगा। जब मिस्ड कॉल हो जायेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर सभी तरह के गोल्ड के रिटेल प्राइस एक मैसेज में प्राप्त होंगे।
Gold Price Live Update Missed Call Number: 8955664433