लाड़ली बहना योजना की पहली क़िस्त मध्यप्रदेश सरकार ने सभी लाभार्थी बहनों के खाते में 10 जून को जमा कर दी थी। अब महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त का इंतजार है जो 10 जुलाई को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बहनों के खाते में जमा की जायेगी। योजना में सरकार द्वारा सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1000 रुपये जमा किये जाते है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में वादा किया था कि इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह तक किया जाएगा। आज का लेख है कि अगर आपके भी लाड़ली बहना योजना के पैसे किसी और के बैंक खाते में जमा हो गए तो क्या करें लेख को ध्यान से पढ़े।
लाड़ली बहना योजना पहली किस्त
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में जमा की थी। कई महिलाओं के खाते में डीबीटी सक्रिय नहीं होने के कारण योजना की राशि जमा नहीं हो पाई थी, इसलिए जिन महिलाओं के खाते में योजना की पहली किस्त जमा नहीं हुई है वो तुरंत अपने बैंक खाते में डीबीटी सक्रिय करा लें अन्यथा योजना की अगली किस्त भी अटक सकती है।
लाड़ली बहना योजना एक नजर में
योजना का नाम | लाडली बहना योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश की महिलाएं |
उद्देश्य | महिलाओं को सशक्त बनाना |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
योजना की पहली किस्त | 10 जून 2023 |
किस्त राशि | 1000/- |
लेख श्रेणी | लाडली बहना योजना राशि गलत खाते में जमा |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in |
लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त कब आयेगी ?
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त मध्यप्रदेश सरकार ने पहली किस्त 10 जून की मध्यप्रदेश की बहनों के खाते में जमा कर दी थी। अब महिलाओं को योजना की अगली किस्त का इंतजार है। लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त 10 जुलाई को बहनों के खाते में जमा की जायेगी राशि कितनी जमा की जाएगी इसको लेकर अभी तक कोई बयान सरकार की तरफ से सामने नहीं आया है, कुछ रिपोर्ट की माने तो इस बार भी बहनों के खाते में 1000 रुपये ही जमा किये जायेंगे।
लाड़ली बहना योजना का पैसा गलत खाते में जमा हुआ तो क्या करें ?
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी हो चुकी है। लेकिन कई महिलाओं के पास मेसेज तो आया पर पैसा खाते में जमा नहीं हुआ और सरकार की तरफ से जो मेसेज आया उसमें खाता नंबर जो दिया है। वो किसी और का है ऐसा कई महिलाओं के साथ हुआ है महिलाओं के पास जो मेसेज आया उसमे जी खाता नंबर दिए है वो लाभार्थी महिला का न होकर किसी और का है। अगर आपमें से भी किसी बहन के साथ ऐसा हुआ है कि योजना का पैसा आपने खाते की जगह किसी और के खाते में पहुचं गया है तो आप परेशान न हो आप लड़ली बहना योजना के हेल्पडेस्क नंबर 0755-2700800 टोलफ्री नंबर पर कॉल लगाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।