लाडली बहना योजना 3.0 शुरू हने से पहले योजना की चौथी क़िस्त जल्द बहनों के खाते में जमा होने वाली है , योजना की चौथी क़िस्त 10 सितम्बर को बहनों के खाते में जमा होगी अब बहनों को योजना के तीसरे चरण के आवेदन का इंतजार है, हाल ही में मध्य प्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के खाते में राखी के शगुन के रूप में 250 रुपये जमा किये थे इसके अलावा बहनों को 10 अक्टूम्बर से 1250 की राशी बहनों के खाते में जमा करेंगे. आज के इस लेख में आप जानेगे की कैसे आप योजना के तीसरे चरण में आवेदन कर सकती है !
लाडली बहना योजना 3.0 डैशबोर्ड
योजना का नाम | लाडली बहना योजना 3.0 |
राज्य | मध्यप्रदेश |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश की महिलाएं |
उद्देश्य | महिलाओं को रक्षाबंधन का उपहार देना |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
योजना का लाभ | आर्थिक मदद |
आवेदन दिनांक | 10 सितम्बर (अनुमानित) |
किसे मिलेगा लाभ | लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों को |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
लाडली बहना योजना में 1250 रुपये कब आयेंगे ?
लाडली बहना योजना में अभी बहनों के खाते में 1000 रुपये प्रतिमाह सिंगल क्लिक के माध्यम से शिवराज सिंह चौहान 10 तारीख को जमा करते है ! हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है की 10 अक्टूम्बर से सभी लाभार्थी बहनों के खाते में 1250 रुपये प्रतिमाह जमा किये जायेंगे इस खबर के बाद सभी लाडली बहनों में बहुत ही ख़ुशी देखने को मिली है ! इससे बहले 27 अगस्त को बहनों के खाते में शिवराज सिंह चौहान ने राखी के शगुन के रूप में 250 रूपये खाते में जमा किये थे !
लाडली बहना योजना 3.0 कब होगी शुरू ?
लाडली बहना योजना 3.0 का सभी बहनों को बेसब्री से इंतजार है, जो महिलाएं पहले के दो चरणों में योजना में आवेदन नहीं कर पायी थी अब वो बाकि बची महिलाएं इस तीसरे चरण में आवेदन कर पाएगी अब महिलाओं के मन में सवाल है की योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा , आपकी जानकारी के लिए बता दे की योजना का तीसरा चरण जल्द शुरू हो सकता है, तीसरा चरण शुरू होने की अनुमानित तारीख 10 सितम्बर है ! उम्मीद है की योजना का तीसरा चरण 10 सितम्बर से शुरू हो जाएगा और बाकि बची महिलाएं इस बार आवेदन कर पायेगी !
लाडली बहना योजना 3.0 में आवश्यक दस्तावेज
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर (otp के लिए )
- बैंक पासबुक ( आधार से लिंक और डीबीटी सक्रीय होना चाहिए )
लाडली बहना योजना 3.0 पात्रता
- आवेदिका मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी होनी चाहिए !
- आवेदिका की उम्र 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए !
- आवेदिका के पास आधार कार्ड और समग्र आईडी होना आवश्यक है !-
- आवेदिका के पास बैंक पासबुक और आधार होना भी अनिवार्य है !
- तीसरे चरण में बाकि 2 चरणों में बची हुई महिलाओं के आवेदन किये जायेंगे !
लाडली बहना योजना 3.0 में कैसे करें आवेदन ?
- तीसरे चरण से 21 से 60 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती है !
- योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी लाडली बहना योजना कैंप में जाना होगा !
- कैंप में जाने के बाद वहां मोजूद कर्मचारी को अपने दस्तावेज दिखाएँ !
- याद रखे अपने साथ समग्र से लिंक मोबाइल अवश्य ले जाए क्योंकि otp के बिना फॉर्म जमा नहीं होगा !
- अब वहां मोजूद कर्मचारी आपसे आपके मोबाइल पर प्राप्त otp मांगेगा और आगे प्रोसेस करेगा !
- प्रोसेस होने के बाद आपका एक फोटो लिया जाएगा !
- फोटो अपलोड करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी !
- आवेदन पूर्ण होने के बाद आप उनसे आवेदन पावती अवश्य प्राप्त कर लें !
सारांश
आज आपने इस लेख के माध्यम से लाडली बहना योजना 3.0 के बारें में जाना उम्मीद है की आपने पूरा लेख ध्यान से पढ़ा होगा, हमारा उद्देश्य है की योजना की पूरी जानकारी सभी महिलाओं को होनी चाहिए जिससे बाकि बची महिलाओं को भी योजना का लाभ मिल सके, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तो से साथ शेयर कर सकते है !
लाडली बहना योजना से जुडी जानकरी और सहायता के लिए आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें