IND vs WI: आज भारत बनाम वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखरी मैच खेला जाना है पहले मैच में भारत ने जशस्वी जयसलाव और कप्तान रोहित के शानदार शतक एवम रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंदबाजी के दम पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी ।
उस मैच में विराट कोहली ने शानदार अंधशतकीय पारी खेली थी।
भारतीय स्टार बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान विराट कोहली
आज सीरीज का दूसरा तथा अंतिम मुकाबला खेला जाना ही यह मुकाबला इसलिए भी स्पेशल ही क्युकी यह भारतीय स्टार बल्लेबाज तथा पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ही इसे वह शतक जड़कर यादगार बनाना चाहेंगे इससे पहले विराट कोहली ने 110 टेस्ट , 275 एक दिवसीय तथा 115 t 20 मैच खेले है जिसमे कही बार भारत को धमाकेदार जीत दिलाई ही ।
IND vs WI Match 2023
विराट ने 499 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलो में अब तक 25,461 बना लिए ही इससे पहले पहले ये कारनामा मात्र दो खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ियों ने किया है आज का मुकाबला खेलते ही विराट इस सूची में अपना नाम दर्ज करा लेंगे 34 साल के विराट कोहली के नाम 499 मैचों ने 73 शतक है जो की अपने आप में एक कीर्तिमान है।