Driving licence ko renewal kaise kare 2023

Driving Licence Renewal Online : ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी खत्म हो जाने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी काम का नही रह जाता हैं। ऐसे में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। ड्राइविंग लाइसेंस को आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर की मदद से खुद ही रिन्यू कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए RTO के ऑफिस जाने की कोई जरूरत नही है।

आपको बस इस आर्टिकल को ध्यान से आख़री तक पूरा पड़ना होगा। इस आर्टिकल में हमने इन बिंदुओं पर चर्चा की है-

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल, लाइसेंस रिन्यू कैसे करें (renew dl)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us
  • driving licence renewal status
  • driving licence renewal fees
  • driving licence renewal application status
  • renew driving licence after expiry date
  • e driving licence download
  • ड्राइविंग लाइसेंस में कितना पैसा लगता है
  • ड्राइविंग लाइसेंस कितने में बनता है

Driving Licence Renew Online || ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कैसे करें?

यदि आप घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पूरा पढ़े और फिर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं –

● सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें ।

● अब दिए गए dropedown में से अपना राज्य सेलेक्ट करें ।

● होमपेज पर Apply for DL Renewal (ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए अप्लाई करें) पर क्लिक करें ।

● अब आपको कुछ इनफार्मेशन दिखाई देगी, जिसमे आपको एप्लीकेशन सबमिट करने की स्टेज/स्टेप 1 by 1 फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिए गए note और निर्देश को ध्यान से पढ़े !

● और अब Continue (जारी रखें) पर क्लिक करें

● अब एप्लीकेशन फॉर्म (Application for Service on Driving Licence) में मांगी गई जानकारी भरकर (Get DL Details) पर क्लिक करें।

● यदि डॉक्यूमेंट अपलोड करना जरूरी हो तो मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।

● अब आपको अपना फ़ोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। (यह जिन राज्यों में मांगा गया हो ,उन्ही को अपलोड करना पड़ेगा)

● अब यदि अनिवार्य रूप से मांगे तो Driving Licence Test Slot Booking करें ।

● अब आवश्यक फी पेमेंट करें ।

● अब आपको प्राप्त रसीद को प्रिंट करें या मोबाइल में पीडीएफ के रूप में सेव कर लें ।

ऑफिसियल वेबसाइट – Sarathi Parivahan

Note – यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे हैं और यदि आप 40 वर्ष से अधिक आयु के हैं, तो कृपया फॉर्म 1-ए के साथ तैयार रहें, जिस पर अधिकृत पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी (एमबीबीएस डॉक्टर) द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए गए हैं।

driving licence renewal application status

स्टेप 1. https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/sarathiHomePublic.do वेबसाइट पर जायें 

driving licence renewal status

स्टेप 2. यहां राइट साइड में ऊपर मेनू बार में दिए गए विकल्प Application Status पर क्लिक करें 

स्टेप 3. अब  Application Number और  Date of Birth एंटर करें और कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर टेप करें 

स्टेप 4. आपको स्क्रीन पर Application Status दिखाई देने लगेगा