SSC Tentative Calendar of Examinations for year 2023-2024

SSC Tentative Calendar of Examinations for year 2023-24: एसएससी द्वारा कई विभागों की सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।  यह UPSC के बाद दूसरी सबसे बड़ी संस्था है , जो सरकारी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है। दोस्तों एसएससी हर साल अपना परीक्षा कैलेंडर जारी करता है।  वैसे ही इस वर्ष के लिए भी एसएससी द्वारा परीक्षा समय-सरणी जो की संभावित है , जारी कर दिया है। 

यदि आप भी एसएससी की परीक्षा में बैठ लार सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है , तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े –

एसएससी परीक्षा क्या है?

एसएससी परीक्षा वे परीक्षाएं होती है, जो सरकारी पदों पर भर्ती के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की और से आयोजित की जाती है।  इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर आप सरकारी नौकरी पा सकते हो।  दोस्तों एसएससी एक संस्था है जो केवल इन सरकारी पदों की भारतियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

एसएससी किसे कहते हैं?

एसएससी का पूरा नाम – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है।  जो सरकार के विभिन्न पदों पर vacancy होने पर एग्जाम कंडक्ट करवाता है।  The Estmates Commitee of Parliament ने 1967-68 में अपनी 47 वीं रिपोर्ट में UPSC से निचे श्रेणी की परीक्षाओं के लिए एसएससी बनाने की सिफारिश की थी। इसी रिपोर्ट को फॉलो करते हुए भारत सरकार के सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान में एक परीक्षा विंग जोड़ा गया था।  फिर बाद में ARC की रिपोर्ट में राज्य और केंद्र की 3rd और 4rth श्रेणी के पदों के लिए अलग से संस्था बनाने की सिफारिश आयी।

इसके बाद सरकार द्वारा 04 नवंबर 1975 को Subordinate Services Comission बनाने का निर्णय लिया और इसे Department of Personnel and Administrative Reforms के तहत बना दिया गया।

26 सितम्बर 1977 को Subordinate Services Comission को Staff Selection Commission के रूप में पुनर्गठित किया गया। भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नॉन टेक्निकल पोस्ट और ग्रुप C के पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन एसएससी द्वारा ही किया जाता है।

SSC Exam List

Combined Graduate Level Examination

Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination

Stenographer Grade ‘C’ and ‘D’ Examination

Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination

Sub-Inspector in Delhi Police, CAPFs and Assistant Sub-Inspector in CISF Examination

Constable (GD) in CAPFs, NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination

Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination

Junior Hindi Translator, Junior Translator, Senior Hindi Translator and Hindi Pradhyapak Examination

Multi Tasking (Non Technical) Staff Examination

Phase-XI/2023/Selection Posts

SSC Exam Calendar 2023 (एसएससी एमटीएस एग्जाम डेट 2023)

एसएससी की इस आर्टिकल के लिखने तक जो परीक्षाएं हो चुकी उनकी जानकारी इस पोस्ट में नहीं है। यहां हम अप्रैल से आयोजित होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबल ही आपके साथ शेयर कर रहे है।  यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

ssc exams 2023

[wptb id=2130]

FaQ’s SSC Exams 2023

1. what is ssc exam?

Ans. एसएससी परीक्षा वे परीक्षाएं होती है, जो सरकारी पदों पर भर्ती के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की और से आयोजित की जाती है।

2. एसएससी में कितने एग्जाम होते हैं?

Ans. 10 प्रकार की परीक्षाएं टियर १ और टियर २ के रूप आयोजित होती है।

3. ssc me kitne exam hote he?

Ans. 2 – Tier 1 & Tier 2