E uparjan slot booking : किसान गेंहू पंजीयन के लिए ऐसे करें स्लॉट बुकिंग

E uparjan slot booking : मध्यप्रदेश सरकार ने गेंहू पंजीयन के तहत गेंहू की खरीदी शुरू कर दी गई । किसान अब अपनी फसल खरीदी केंद्रों पर ले जाकर बेच सकते है। पर किसानों को खरीदी केंद्र पर जाने से पहले स्लॉट बुकिंग करना आवश्यक है। बिना स्लॉट बुकिंग के किसान अपनी फसल उपार्जन केंद्रों पर नहीं ले जा सकते है। किसान अपनी फसल के लिए स्लॉट बुकिंग घर बैठे आसानी से मोबाइल से कर सकता है।

E uparjan स्लॉट बुकिंग क्या है ?

सरकार द्वारा पिछले साल से स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया उपार्जन केंद्रों पर शुरू की गई है इसके तहत किसानों को अपनी फसल खरीदी केंद्र पर ले जाने से पहले E uparjan slot booking करना आवश्यक है। यह प्रक्रिया किसानों की सुविधा के लिए शुरू की गई है क्योंकि पहले किसानों को खरीदी केंद्र पर पहुचकर वापस लौटना पड़ता था क्योंकि खरीदी केंद्रों पर जगह कम पड़ जाती थी। अब किसान पहले से ही स्लॉट बुकिंग कर सकते है जिससे किसानों को खरीदी केंद्रों पर किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और किसान अपनी फसल आसानी से केंद्र पर बेच सकते है।

E Uparjan slot booking highlight

योजना का नाम e उपार्जन
लेख श्रेणी E uparjan slot booking
लाभार्थी किसान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
मंत्रालय कृषि मंत्रालय
सबंधित राज्य मध्यप्रदेश
उपार्जन केंद्र किसान के नजदीकी केंद्र
E uparjan slot booking यहां क्लिक करें
अन्य योजनाएं यहां देखें

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow us

E uparjan slot booking online process

  • सबसे पहले योजना की वेबसाइट https://mpeuparjan.nic.in पर विजिट करें।
  • आपके सामने योजना का होमपेज ओपन होगा।
  • अब आपको किसान स्लॉट बुकिंग ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • किसान को अब अपना जिला चुनना होगा और अपना किसान कोड दर्ज करना होगा।
  • किसान कोड दर्ज करने के बाद send otp पर क्लिक करें।
  • अब किसान के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें।
  • किसान को अब अपना जिला और तहसील का चयन करना होगा।
  • अब नीचे किसान को उपार्जन केंद्रों की लिस्ट दिखाई देगी।
  • किसान को अब फसल के जाने की दिनांक और अपने नजदीकी केंद्र का चुनाव करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दे किसान का स्लॉट बुकिंग हो चुका है।
  • अब किसान के मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा जिसे संभाल कर रख ले।

E uparjan slot booking required documents

  • किसान का आधार कार्ड
  • किसान कोड
  • मोबाइल नंबर
  • किसान पंजीयन की जानकारी

गेंहू बेचने के बाद भुगतान प्रोसेस 

कई किसान अपनी फसल उपार्जन केंद्रों पर बेचकर आ जाते है, पर फसल बेचने के कई दिनों तक किसानों को उनकी फसल का भुगतान प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में किसान परेशान हो जाते है और कार्यालयों के चक्कर काटना शुरू कर देते है। इसलिए किसानों को ध्यान रखना है कि अपनी फसल खरीदी केंद्र पर के जाने से पहले अपने बैंक खाते को आधार से अवश्य लिंक करवा लें और उसमें DBT अनेबल करवा ले क्योंकि भुगतान किसान को केवल उसके आधार से लिंक्ड बैंक खाते में ही प्राप्त होगा।

फसल बेचने के 5 से 6 दिन में किसानों को उनका भुगतान प्राप्त हो जाता है। अगर भुगतान प्राप्त नहीं होता है तो किसान ऑनलाइन भी अपने भुगतान की स्थिति देख सकता है।

इसी तरह के लेख अपने मोबाइल पर तुरंत पाने के लिए नीचे लिंक से हमारा टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें।