CM Yojana MP 2023: मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने वाले है। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सीएम युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की गयी है। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा अपनी योग्यता अनुसार नै स्किल्स और काम सीखेंगे, साथ ही युवाओं को स्टिपेन्ड के रूप में सैलरी भी दी जाएगी। इसीलिए इस योजना को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना नाम दिया गया है। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, इसमें सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सिखने के साथ कमाई करने का भी अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना 2023 क्या है?
CM Yojana MP: मध्यप्रदेश के ऐसे युवा जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है, और अभी तक बेरोजगार है या रोजगार की तलाश में है। ऐसे युवाओं को नई स्किल सीखने की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके साथ ही युवाओं को ₹ 8100 प्रतिमाह सैलरी के रूप में दिए जायेंगे। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए निजी कंपनियों में प्लेसमेंट दिया जायेगा, जिसके लिए युवाओं को 1 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
CM Yuva Kaushal Earning Scheme के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल-निवासी प्रमाणपत्र
- मार्कशीट
- बैंक खाते का पासबुक
- पासपोर्ट फोटोग्राफ
- आवेदन फॉर्म
मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ और विशेषताएं
- इस योजना के तहत सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न उद्योगों और सर्विस सेक्टर में 1 साल की मुक्त ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से 8000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
- सरकार विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षण देगी और नौकरी भी देगी।
- योजना में किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए युवाओं को बस एक बार परीक्षा फीस भरनी होगी बाद किसी अन्य सरकारी नौकरी के लिए अलग से फीस नहीं देनी होगी।
- इसके अलावा अगर मध्यप्रदेश का कोई युवा नौकरी इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाता है तो दिल्ली के मध्यप्रदेश भवन में युवाओं के निशुल्क ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
- ट्रेनिंग के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के लिए मान्य होगा।
- Mukhymantri Yuva Kaushal Kamayi yojana के माध्यम से युवाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा और आत्मनिर्भर बनेंगे।
- इस योजना के तहत सरकार ने करीब मध्यप्रदेश के ढाई लाख युवाओं को कवर करने के लक्ष्य निर्धारित किया है।
- योजना के तहत सरकार इलेक्ट्रिक, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, आईटी, सीए, और अन्य कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण देगी।
Official Website: Yuva Portal
CM Yojana के अंतर्गत मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा अपने उन्नत भविष्य के लिए नई स्किल सीखेंगे और एमपी की बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी प्राप्त करेंगे।