मेरा फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण चेक करें ऑनलाइन तरिके से
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए सबसे mfmb की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा की अधिकारिक वेबसाइट
fasal.haryana.gov.in हैं।
इस वेबसाइट के होमपेज पर मुख्य मेनू में आपको meri fasal mera byora registration चेक करने का विकल्प दिखाई देहा। इस पर क्लिक करें।
अब आपको किसान का mfmb पर पंजीकृत मोबाइल नमबर दर्ज करना पड़ेगा।
इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर कैप्चा सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें।
जब कैप्चा कोड सत्यापित हो जायेगा तब आपके सामने किसान का पंजीकरण स्टेटस भी खुल जायेगा। इसी तरह आप पंजीकरण चेक कर सकते हैं।
आप किसान भाइयों के लिए हमने पूरी पोस्ट लिखी हैं, जिसे आप एक बार जरूर देखें।
अभी देखें