बज़ट से जुडी महत्वपूर्ण शब्दावली 2023 इस वेब स्टोरी में जानें 

वित्त विधेयक

इसका संबंध वित्तीय मामलों से जुड़े विधेयकों से होता है। ये दो प्रकार के होते है। 

इन्फ्लेशन 

किसी निश्चित समय में वस्तु और सेवाओं के मूल्य में लगातार वृद्धि और मुद्रा के मूल्य में गिरावट आना। 

राजस्व प्राप्ति 

ये सरकार की ऐसी आय होती है , जिसके कारण सरकार पर पुनर्भुगतान  करने की जरूरत नहीं रहती ,और न ही सरकार की परिसम्पतियों में कमी आती है। 

पूंजीगत  प्राप्ति 

ऐसी प्राप्तियों पर सरकार को पुनर्भुगतान की आवश्यकता होती  है, साथ ही  परिसमतियों में भी गिरावट आती है ।  जैसे - विनिवेश, आंतरिक बाजार उधारी और विदेशी ऋण 

राजकोषीय घाटा

यदि सरकार अपनी कुल राजस्व आय से अधिक खर्च करती है , तब इसे राजकोषीय घाटा कहा जाता है। 

संचित निधि 

सरकार को कर से प्राप्त राजस्व और ऋण उधार से प्राप्त राजस्व इसी निधि में जमा होता है.

What is Budget in hindi | बजट क्या होता है ?