लाडली बहना योजना 6टी क़िस्त भुगतान स्थिति चेक करें, इस तरीके से

लाडली बहना योजना क्या हैं

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर महीने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना की शुरुआत की हैं, जिसका नाम लाडली बहना योजना हैं.

लाडली बहना योजना 6टी क़िस्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 नवम्बर को लाडली बहना योजना की 6टी क़िस्त डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रान्सफर की थी.

1250 रूपये आये थे खाते में

इस योजना के तहत सिएम शिवराज सिंह ने महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रूपये भेजे थे.

Violet Lotus

Floral

Sleep Mask

Fine Line

Toiletries

Brightening

लाडली बहना योजना 6टी क़िस्त भुगतान स्थिति

आप लाडली बहना योजना की क़िस्त की भुगतान स्थिति आपके मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.

लाडली बहना योजना 6टी क़िस्त भुगतान स्थिति कैसे चेक करें

लाडली बहना योजना 6टी क़िस्त भुगतान स्थिति चेक करने के लिए सबसे योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.

अब homepage पर 'आवेदन एवं भुगतान' की स्थिति पर क्लिक करें.

अब अपनी समग्र आईडी अथवा पंजीकरण नम्बर दर्ज करें.

अब दिए गये कैप्चा कोड भरकर 'भुगतान स्थिति चेक करें' पर क्लिक करें.

अब आपके समाने लाडली बहना योजना 6टी क़िस्त भुगतान स्थिति खुल जाएगी और साथ अभी तक की सभी किस्तों की जानकारी भी आप इसमें देख सकते हैं.

पूरा देखने के लिए धन्यवाद  और देखने के लिए निचे क्लिक करें:

Watch next