भारतीय डाक विभाग में निकली बंपरी भर्ती, ऐसे करे आवेदन 

Img credit: Pixabay

India Post Department में नौकरी करने के सपने को करे पूरा, डाक विभाग  में करे अप्लाई 

Img credit: Pixabay

इसमें चयनित उम्मीद्वार को ब्रांच पोस्ट मास्टर और अस्सिस्टेंस ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर नियुक्त किया जायेगा। 

Img credit: Pixabay

22 मई 2023 से इसके आवेदन ऑनलाइन भरना प्रारम्भ हो गए है जो 11 जून 2023 तक भरे जाने है। 

Img credit: Pixabay

लाखों बेरोजगार युवाओं ने इसके लिए ऑनलाइन आवदेन इंडिया पोस्ट GDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर किये है। 

Img credit: Pixabay

उम्मीदवार केवल 11 जून 2023 तक ही आवेदन कर पाएंगे और 12 जून से 14 जून तक आवेदन में संशोधन अथवा करेक्शन करवा सकते है। 

Img credit: Pixabay

जीडीएस एक सिविल पद के धारक हैं लेकिन वे भारत संघ की नियमित सिविल सेवा के बाहर हैं,और जीडीएस द्वारा शासित होते है। 

Img credit: Pixabay

 सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों को पोस्ट जीडीएस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Img credit: Pixabay

ग्रामीण डाक सेवक 2023 का रिजल्ट और मेरिट सूचि इसकी ऑफिसियल  वेबसाइट पर अपलोड की जाती है।