Img Credit - File Photo

Financial Literacy Week 2023  (वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2023)

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2016 में वित्तीय सुरक्षा के लिए संदेश देने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत की थी।

साल 2023  में यह सप्ताह 13 से 17 फरवरी 2023 के बीच मनाया जाएगा। 

इस वर्ष इसकी थीम है -   "सही वित्तीय बर्ताव, करे आपका बचाव" 

इसका उद्देश्य आम जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करते हुए वित्तीय आघात-सहनीयता का सृजन करना और उनके हित को बनाए रखना है।  

बैंकों को भी सूचित किया गया है कि वे सूचना का प्रसार करें और अपने ग्राहकों के बीच जागरूकता उत्पन्न करें।

RBI द्वारा  वित्तीय जागरूकता संदेशों का प्रसार करने के लिए फरवरी 2023 माह के दौरान एक केंद्रीकृत संचार मीडिया अभियान चलाया जाएगा 

धन्यवाद ,  यहां से शेयर करें

Arrow