Government schemes
बिहार सरकार द्वारा 65 आरक्षण कब तक लागु और कौन लोग इसका लाभ ले पाएंगे .
By सोहन माली
18 नवम्बर 2023
Bihar new reservation policy 2023 के अनुसार अब राज्य में नोकारियों और परीक्षाओं के लिए नई आरक्षण व्यवस्था की गयी हैं
इस नये आरक्षण कोटा के तहत अब बिहार सरकार द्वारा 65 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया हैं .इससे पहले यह 50 प्रतिशत आरक्षण मिलता था .
Bihar New Reservation Rule 2023 Bill पास होने के बाद अब बिहार राज्य के नागरिकों को टोटल 65% आरक्षण प्राप्त होगा.
Bihar New Reservation Rule के अनुसार अभी अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 18% मिलता हैं, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25% आरक्षण की व्यवस्था कर दी गयी हैं.
ओबीसी को 12% मिलता था और अब ओबीसी वर्ग को 18% आरक्षण प्राप्त होगा .
लेकिन आर्थिक रूप कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण में कोई अतिरिक्त लाभ नही दिया गया हैं .इनके लिए अभी भी 10% आरक्षण ही मिलेगा.
और भी जाने
Learn more