यदि आप पीएम किसान योजना का लाभ लेते है ,तो ये स्टोरी जरूर देखें

 पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 6000 रूपये सालाना मिलते है। 

 पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 2000  रूपये  की ३ किस्तों में प्रतिवर्ष  मिलते है। 

यदि आपने pm kisan ekyc करवाया है ,तो २००० रूपये आपके आधार से लिंक्ड खाते में जरूर आएंगे 

पीएम मोदी आज 27 फरवरी को किसान योजना की 13 वीं क़िस्त जारी करेंगे। 

कर्नाटक दौरे के दौरान मोदी किसानों के खातों में DBT के माध्यम से 2000 रूपये भेजेंगे।

पहली क़िस्त अप्रेल--जुलाई, दूसरी क़िस्त अगस्त-नवंबर, तीसरी क़िस्त दिसंबर-मार्च के बिच जारी की जाती है।

यदि आप इस योजना से जुडी और अधिक जानकारी चाहते है , तो ऊपर स्वाइप करें