ABC ID Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको academic bank of credits की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है।
इस आईडी कार्ड को आप डिजिलॉकर के माध्यम से आसानी से बना सकते है। यदि आपके पास डिजिलॉकर का अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले आप Digilocker पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें और डिजिलॉकर अकाउंट बनाये।
यदि आपके पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर है, तो आप इन्हे digilocker की वेबसाइट पर दर्ज़ करके डिजिलॉकर का अकाउंट बनाये और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।
Academic Bank of Credits एक केंद्रीकृत भंडार वेब पोर्टल है, जिस पर स्टूडेंट्स के शैक्षणिक क्रेडिट्स को एक स्थान पर संग्रहित किया जाता है और इन्हे स्टूडेंट्स और इंस्टिट्यूट के लिए आवश्यकता पर एक्सेस के लिए उपलब्ध कराया जाता है।
डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर मेनू में Issued Documents के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब ABC ID Card के सामने आपको एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपना एबीसी आईडी कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लें।