India Post GDS Online भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली थी। इसमें चयनित उम्मीद्वार को ब्रांच पोस्ट मास्टर और अस्सिस्टेंस ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर नियुक्त किया जायेगा। ग्रामीण डाक सेवक के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। उम्मीदवार इंडिया पोस्ट GDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।
ग्रामीण डाक सेवक के लिए पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) (ब्रांच
पोस्टमास्टर (बीपीएम) / असिस्टेंस ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) / डाक सेवक) के पदों की भरने के लिए यह आवेदन मांगे गए थे।
इंडिया पोस्ट जीडीएस सिलेक्शन प्रोसेस
- सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों को पोस्ट जीडीएस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- मेरिट सूची कक्षा 10वीं की Secondary School परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। The Merit list will be prepared on the basis of marks obtained in Secondary School Examination of 10th standard of approved Boards.
India Post GDS Online 2nd Merit List Download
भारतीय डाक विभाग द्वारा निकली गयी ग्रामीण डाक सेवक 2023 का रिजल्ट और मेरिट सूचि इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। यदि आप इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट 2023 pdf download करना चाहते है , तो इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आप अपने स्टेट और डिवीज़न के हिसाब से जीडीएस की मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते है।
इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट लिए हम आपको पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहा है –
GDS Online Engagement – Schedule – I (January), 2023 – Madhya Pradesh Circle – List I
These short listed candidates should get their documents verified through the Divisional Head mentioned against their names on or
before 21/03/2023.
⇒ india post gds online merit list डाउनलोड करने के लिए डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें